हर कोई पसंद करेगा पनीर कोल्हापुरी का तीखा और मसालेदार स्वाद #Recipe

जब भी घर आए मेहमान के भोजन में कुछ स्पेशल बनाना हो तो पनीर को शामिल किया जाता हैं। अगर आप पनीर को तीखा और मसालेदार स्वाद देना चाहते हैं, तो हम आज आपके लिए लेकर आए हैं पनीर कोल्हापुरी बनाने की रेसिपी। मीठेपन से हटकर इस सब्जी की ग्रेवी तीखी और मसालेदार होती हैं, जो इसकी खासियत हैं। इसे बनाने में समय जरूर लगता हैं लेकिन जायका भी उतना ही बेहतरीन मिलता हैं। इसका लाजवाब स्वाद आपको उंगलियाँ चाटने को मजबूर कर देगा। मेहमानों के डिनर के लिए पनीर कोल्हापुरी बेहतरीन ऑप्शन साबित होगा। जानते हैं इसकी रेसिपी।

आवश्यक सामग्री

ताजा पनीर - 200 ग्राम
टमाटर - 4
सूखा नारियल कद्दूकस - 1/3 कप
तिल - 2 टी स्पून
जीरा - 2 टी स्पून
सौंफ - 1 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर - 1 टी स्पून
हल्दी - 1/2 टी स्पून
धनिया पाउडर - 1 टी स्पून
हींग - 1 चुटकी
काजू - 1/4 कप
अदरक कद्दूकस - 1 टी स्पून
हरी मिर्च कटी - 2
लाल मिर्च खड़ी - 2
बड़ी इलायची - 1
लौंग - 4
काली मिर्च - 8-10 दानें
दालचीनी - 1 इंच टुकड़ा
तेजपत्ता - 1
तेल - 3 टेबल स्पून
नमक - स्वादानुसार

बनाने की विधि

पनीर कोल्हापुरी बनाने के लिए सबसे पहले पनीर को लें और उसके क्यूब्स काट लें। इसके बाद टमाटर के टुकड़े कर मिक्सी में डाल दें और इसमें अदरक, काजू, हरी मिर्च डालकर इस मिश्रण का पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद एक कड़ाही में तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करने के लिए रख दें। जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें जीरा, सौंफ और तिल डालकर चटकने दें। कुछ सेकंड के बाद कड़ाही में लौंग, काली मिर्च, दालचीनी, तेजपत्ता और बड़ी इलायची डालकर भूनें।

इसके बाद मसाले में कद्दूकस सूखा नारियल डालकर करछी की मदद से मिक्स करें और मसाले को लगभग एक मिनट तक भून लें। इसके बाद गैस बंद कर मसाले को एक प्लेट में निकालकर ठंडा होने के लिए रख दें। मसाला ठंडा होने के बाद मिक्सी में उसे दरदरा पीस लें। इसके बाद इसे एक बर्तन में निकालकर अलग रख दें।

अब दोबारा कड़ाही में तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करें। तेल गर्म होने के बाद उसमें जीरा, हींग, धनिया पाउडर, हल्दी डालें और भूनें। इसमें खड़ी लाल मिर्च डालकर कुछ सेकंड तक भूनें फिर टमाटर-काजू का पेस्ट डालकर पकने दें। इस दौरान मसाले को करछी से चलाते हुए पकाते रहें। जब मसाला तेल छोड़ दे तो इसमें लाल मिर्च पाउडर डालकर मिक्स करें और भूनें। कुछ देर बार ग्रेवी में आधा कप पानी मिलाएं और कड़ाही ढककर पकाएं।

जब ग्रेवी में उबाल आ जाए तो उसमें स्वादानुसार नमक और धनिया पत्ती डाल दें। इसे मिलाने के बाद ग्रेवी में पनीर क्यूब्स डालकर 4-5 मिनट तक पकने दें। इस दौरान गैस की फ्लेम को धीमी रखें। तय समय के बाद गैस बंद कर दें। आपकी स्वाद से भरी स्पाइसी और मसालेदार पनीर कोल्हापुरी की सब्जी बनकर तैयार हो चुकी है। इसे नान, पराठे या रोटी के साथ सर्व करें।