लाजवाब स्वाद देता हैं 'पनीर ब्रेड पकौड़ा', करता है स्नैक्स की भरपाई #Recipe

सर्दियों के इस मौसम में आपने पकौड़े तो बहुत खाएं होंगे जो कि कई तरह से बनाए जा सकते हैं। लेकिन क्या आपने कभी 'पनीर ब्रेड पकौड़ा' का स्वाद चखा हैं जो कि लाजवाब स्वाद देता हैं और एक बेहतरीन स्नैक्स की भरपाई करता हैं। आज हम आपके लिए 'पनीर ब्रेड पकौड़ा' बनाने की Recipe लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

4 - ब्रेड स्‍लाइस (16 गोल टुकड़ों में काटें)
300 ग्राम - पनीर (ब्रेड की तरह पतले गोल टुकड़ों में काटें)
4 - चीज स्लाइस
1 कप - हरी चटनी
स्वादानुसार - लाल मिर्च पावडर
स्वादानुसार - चाट मसाला
स्वादानुसार - नमक
2 बड़े चम्मच - मैदा
3 बड़े चम्मच - कॉर्नस्टार्च
1/2 छोटा चम्मच- कुटी हुई कालीमिर्च
1 1/2 छोटा चम्‍मच - रेड चिली फ्लेक्‍स
तेल - फ्राई करने के लिये
1 कप - ब्रेडक्रम्‍ब्‍स

बनाने की विधि

- सबसे पहले ब्रेड के टुकड़े लें और उस पर हरी चटनी पूरी तरह से लगाएं।
- फिर ऊपर से पनीर का एक छोटा टुकड़ा रखें। थोड़ा लाल मिर्च पावडर, चाट मसाला और नमक छिड़कें।
- उसके बाद इस पर गोल टुकड़े में कटी चीज स्‍लाइस रखें। फिर ऊपर से दूसरी गोल ब्रेड स्‍लाइस से इसे ढंक दें।
- अब हमें ब्रेड को अच्‍छी तरह से मैदे और कार्नस्‍चार्ट के पेस्‍ट से इसको लपेट कर बंद करना है।
- मैदे और कार्नस्‍टार्च के पेस्‍ट के लिये उसमें कसूरी मेथी, कुटी काली मिर्च, रेड चिल्ली फ्लेक्स, नमक और जरुरत अनुसार पानी डालकर फेंट कर गाढा घोल बनाएँ।
- ब्रेड पकौड़े को कार्न स्‍टार्च वाले घोल में लपेट लें, फिर उसे गरम तेल वाले फ्राइंग पैन में रखें। इसी तरह से और ब्रेड पकौड़े बनरा कर पैन में डालें। तेल जरुरत भर का ही होना चाहिये।
- ब्रेड पकौडे़ को एक ओर अच्‍छी तरह से सेंक कर दूसरी ओर पलटें और सुनहरा होने तक सेकें।
- आपके ब्रेड पनीर चीज पकोड़ै तैयार हैं, इन्‍हें चटनी के साथ सर्व करें।