पनीर भुर्जी का स्वाद सभी को पसंद आता हैं जिसे कई लोग स्नैक्स के तौर पर खाना पसंद करते हैं। लेकिन क्या अपने कभी पनीर भुर्जी ग्रेवी का स्वाद लिया हैं जो मिनटों में तैयार हो जाती हैं और बेहतरीन स्वाद देती हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए रेस्टोरेंट स्टाइल पनीर भुर्जी ग्रेवी बनाने की Recipe लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
आवश्यक सामग्रीपनीर - 250 ग्राम
टमाटर बारीक कटा - 3
शिमला मिर्च बारीक कटी - 1/2
प्याज बारीक कटा - 1
बेसन - 1 टेबल स्पून
मक्खन - 1 टी स्पून
तेल - 2 टेबल स्पून
गरम मसाला - 1/2 टी स्पून
धनिया पाउडर - 1 टी स्पून
जीरा पाउडर - 1/2 टी स्पून
हल्दी - 1/4 टी स्पून
कसूरी मैथी - 1 टी स्पून
खड़ा जीरा - 1 टी स्पून
हरा धनिया कटा - 2 टेबल स्पून
अदरक-लहसुन पेस्ट - 1 टी स्पून
मिर्च पाउडर - 1 टी स्पून
नमक - स्वादानुसार
बनाने की विधिढ़ाबे के जैसी पनीर भुर्जी ग्रेवी बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़ी कढ़ाही लें और उसमें 2 टेबल स्पून तेल डालकर गर्म करें। इसमें मक्खन और जीरा भी मिला दें। इसे तब तक गर्म करें जब तक ज़ीरा खुशबू न देने लगे। इस बात का ध्यान रखें कि ज्यादा आंच में जीरा जल न जाए। अब इसमें प्याज और लहसुन अदरक का पेस्ट डालकर सेकें। जब तक प्याज का रंग गोल्डन ब्राउन न हो जाए तब तक इसे पकाएं। अब गैस की आंच कम कर दें और इसमें बेसन, मिर्च पाउडर, हल्दी, जीरा पाउडर, हल्दी और नमक मिला दें। मसाले सुगंधित होने तक इन्हें पकने दें। इस रेसिपी में बेसन का इसलिए इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि इससे ग्रेवी को गाढ़ा और क्रीमी बनाने में सहायता मिलती है।
अब इस मिश्रण में टमाटर डालें और उन्हें तब तक पकाएं जब तक कि टमाटर एकदम नरम न हो जाएं। इसके बाद इस ग्रेवी में शिमला मिर्च डालकर एक मिनट तक पकाएं। अब ग्रेवी को जितना गाढ़ा रखना हो उस हिसाब से उसमें पानी मिला दें और अच्छे से मिलाएं। अब पनीर लें और उसे अच्छे से क्रम्बल कर इस ग्रेवी में मिला दें। अब कढ़ाही को ढंककर ग्रेवी को 2 मिनट तक उबालें। ध्यान रखें की ग्रेवी को ज्यादा नहीं उबालना है वर्ना क्रम्बल किया हुआ पनीर का स्वाद बिगड़ सकता है। अब इसमें गरम मसाला, कसूरी मैथी और हरा धनिया पत्ती डालें। इन सभी आइटम्स को ग्रेवी में अच्छी तरह से मिक्स कर दें। इस तरह आपकी पनीर भुर्जी ग्रेवी तैयार हो गई है। इसे पाव या रोटी के साथ सर्व कर घर में ही ढ़ाबा स्टाइल रेसिपी का मजा ले सकते हैं।