डेजर्ट में ट्राई करें 'ऑरेंज पैनकेक', सभी को आएगा पसंद #Recipe

अक्सर देखा जाता हैं कि कब भी कभी घर पर कोई पार्टी रखी जाती हैं तो डेजर्ट के लिए स्पेशल तैयारी की जाती हैं। ऐसे में आप चाहे तो 'ऑरेंज पैनकेक' ट्राई कर सकती हैं जो अपने बेहतरीन स्वाद से सभी को पसंद आता हैं। आज हम आपके लिए 'ऑरेंज पैनकेक' बनाने की Recipe लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

बेहतरीन स्नैक्स बनेंगे 'अंडे शोले कबाब', सेहत और स्वाद से भरपूर #Recipe

लो कैलरी सलाद करेगा वजन को नियंत्रित #Recipe

आवश्यक सामग्री

संतरे का रस - 1/2 कप
मैदा - 1/2 कप
कॉर्नफ्लोर - 1/2 कप
नमक - एक चुटकी
मक्खन - ग्रीस और पकाने के लिए
चीनी - एक टीस्पून

टॉपिंग के लिए

वनिला आइसक्रीम - 6 स्कूप
हनी - 1 कप

बनाने की विधि

- सभी इंग्रेडिएंट्स को लगभग आधा कप पानी के साथ मिक्सिंग बाउल में डालकर अच्छे से फेंटकर सॉफ्ट बैटर बना लें।
- नॉन-स्टिक पैन पर थोड़ा मक्खन लगाकर इसे ग्रीस कर लें। 1/4 कप घोल डालकर पैन को तुरंत घुमाते हुए घोल फैला लें। आप चाहें तो एक बड़े सर्विंग स्पून से भी इसे पैन में फैला सकते हैं। ध्यान रखें कि इसको ज्यादा पतला नहीं फैलाना है।
- इसके बाद इसके किनारों पर थोड़ा मक्खन डाल दें और पैनकेक को दोनों साइड से 30 सेकेंड तक पका लें। इसी तरह सारे बैटर से पैनकेक बना लें।
- अब सभी पैनकेक को सर्विंग प्लेट में रखें और हर पैनकेक के ऊपर एक स्कूप वनिला आइसक्रीम रखकर सर्व करें। आप चाहें तो इनको एक के ऊपर एक रखकर ऊपर से हनी डालकर भी सर्व कर सकते हैं।