नॉनवेज स्नैक्स में बनाए मटन सीख कबाब, लजीज स्वाद जीत लेगा सभी का दिल #Recipe

स्नैक्स के तौर पर क्या बनाया जाए यह हमेशा सोचने को मजबूर कर देता हैं क्योंकि ऑप्शन ही इतने होते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए मटन सीख कबाब बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसे नॉनवेज स्नैक्स के तौर पर बनाया जा सकता हैं। इसका लजीज स्वाद सभी का दिल जीत लेगा। धनिए, पुदीने की चटनी के साथ यह और स्वादिष्ट हो जाता हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- 2 कप मटन कीमा
- तेल जरूरत अनुसार

मैरीनेशन के लिए सामग्री

- 1 टेबल स्पून सिरका
- 2 टेबल स्पून मेथी के पत्ते (बारीक कटा हुआ)
- 1/2 टेबल स्पून लहसुन पेस्ट
- 1/2 टेबल स्पून अदरक पेस्ट
- 1 1/2 टेबल स्पून नमक
- 1/4 टेबल स्पून कालीमिर्च
- 1/4 टेबल स्पून गरम मसाला

- 2 टेबल स्पून हरा धनिया (बारीक कटा हुआ)
- 1 टेबल स्पून हरी मिर्च (बारीक कटा हुआ)

कबाब ग्रिल करने के लिए सामग्री

- ब्रशिंग के लिए तेल
- चाट मसाला
- नींबू के टुकड़े

बनाने की वि​धि

एक बड़े बाउल में मीट को निकाल लें। इसमें सिरका और मेथी के पत्ते डालें। अब इसमें अदरक और लहसुन का पेस्ट, नमक और स्वादानुसार काली मिर्च पाउडर डालें। इसके बाद इसमें हरा धनिया और हरी मिर्च डालें। अब इस मिश्रण को 5 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें। सर्व करने से 25 मिनट पहले मीट वाले मिश्रण को सीख में लगाएं और इसके बाद प्रीहिट ओवन में 20 से 25 मिनट के लिए बेक करें। इन पर हल्का सा तेल लगाएं और अगले 2 मिनट और पकाएं। कबाब सीख में से आराम से निकालकर सर्विंग डिश में रखें। चाट मसाला, प्याज और नींबू के टुकड़ों से गार्निश करके हरी चटनी के साथ सर्व करें।