स्नैक्स में बनाए 'हरे छोलिया कबाब', देंगे चटपटा स्वाद #Recipe

जब घर पर बैठे रहते हैं तो हमेशा कुछ नया और चटपटा खाने की चाहत होतो ही रहती हैं। ऐसे में स्नैक्स में कई चीजें बनाई जा सकती हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए स्नैक्स में 'हरे छोलिया कबाब' बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो बेहतरीन चटपटा स्वाद देगा। तो आइये जानते है इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

1 किलो छोलिया (हरा चना), स्वादानुसार नमक, 6 ग्राम हरा धनिया, 3 ग्राम जीरा पाउडर, 60 ग्राम हरी मिर्च का पेस्ट, 60 ग्राम पिसा हुआ प्याज, 25 ग्राम लहसुन का पेस्ट, 115 ग्राम दही, 25 ग्राम भूने हुए चने का पाउडर, 3 ग्राम चीनी, 2 ग्राम गरम मसाला, भूनने के लिए घी।

बनाने की विधि

हरे चने को नमक, साबुत धनिया, हरी मिर्च, प्याज, दही और घी व पानी के साथ उबाल लें। पकने पर पानी को अच्छी तरह सुखा दें। उबले हुए चना मिश्रण को बारीक पीस लें। अब बची हुई सभी सामग्री डालकर आटे की तरह गूंध लें। मिश्रण स बराबर-बराबर 12 गोलियां बनाकर टिक्की की तरह दबा दें। एक फ्लैट पैन पर हल्का सा घी लगाकर अच्छी तरह गरम करें और कबाब को दोनों तरफ से सुनहरा होने तक धीमी आंच पर भूनें। प्याज के लच्छे और पुदीने की चटनी के साथ गरमा गरम सर्व करें।