सावन का महीना होता हैं त्यौंहार का, घेवर बनाकर ले मीठे का मजा #Recipe

सावन का पवित्र महीना चल रहा हैं जिसमें कई व्रत और त्यौंहार आते हैं। इस महीने में मीठे के रूप में कई चीजो का भोग लगाया जाता है। खासतौर से इस महीने में घेवर का स्वाद बहुत चखा जाता है। इसलिए आज हम आपके लिए स्पेशल मीठे घेवर बनाने की Recipe लेकर आए हैं। ताकि आप इसे अपने घर पर बनाकर ही मीठे का मजा ले सकें। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

घेवर के लिए
- 2 कप मैदा- 1/4 कप देसी घी- 1/4 कप दूध- 4 कप पानी- 2 कप देसी घी

चाशनी के लिए
- 1 1/2 कप चीनी
- 1 कप पानी
- 1/4 चम्‍मच इलायची पाउडर

बनाने की विधि

- घेवर बनाने के लिए एक बॉउल में मैदा, घी और दूध मिलाकर अच्‍छी तरह मिक्‍स करें और इसमें पानी डालकर गाढ़ा पेस्‍ट बना लें।
- इसके बाद एक पैन में घी गरम करें और उसमें तैयार पेस्‍ट का घोल डालें और उसमें छोटे-छोटे बब्‍ल पड़ने दें।
- इस प्रक्रिया को 3-4 बार दोहराएं और इसके बाद किसी चाकू या चम्‍मच की मदद से घेवर में बीच में एक छेद कर दें।
- अब घेवर को तब तक फ्राई करें जब तब कि वह सुनहरा भूरा न हो जाए।
- तैयार घेवर को एक प्‍लेट में निकालकर रखें और एक्‍सट्रा घी निकालने के लिए इसे टिश्‍यू पेपर में रखें।
- अब बचे हुए पेस्‍ट से इसी तरह बाकी घेवर भी बना लें।
- इसके बाद एक तार की चाशनी तैयार कर लें और उसमें घेवर को 10 सेकेंड के लिए भिगोकर रखें।
- घेवर को सर्विंग डिश में निकाल कर उनके ऊपर रबड़ी और ड्राई फ्रूट्स से सजाकर सर्व करें।