गर्मियों का मौसम आ चुका हैं और इस समय में प्याज को एक बेहतरीन आहार माना जाता हैं जो आपकी बीमारियों से बचाकर रखें। लेकिन प्याज को अलग अंदाज में बनाया जाए तो यह और ज्यादा पसंद आएगा। इसलिए आज हम आपके लिए 'बेक्ड क्रीमी अनियन' बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो बच्चों को बहुत पसंद आएगी। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में। आवश्यक सामग्री
अवन को 180 डिग्री सेल्सियस पर प्रीहीट होने के लिए रखें। अब बेकिंग डिश में दो टुकड़ों में कटे प्याज को रखें। ऊपर से इसमें ऑलिव ऑयल डालें। इसके बाद नमक और काली मिर्च पाउडर डालें। इस एल्युमीनियम फॉयल से ढकें और 15 मिनट के लिए बेक करें। 15 मिनट बाद बेकिंग शीट को निकालें। अब इसमें बची हुई सामग्री डाल दें। फॉयल को हटा दें और लगभग 20 मिनट और बेक करने रखें। प्याज जब ऊपर से सुनहरा हो जाए तब इसे निकालें और गरमा-गरम परोसें।