Bakrid 2018 : मटन के शौकीन लोगों के लिए खास है ये डिश 'शाही मटन कोरमा' #Recipe

मटन से बनी बहुत सी डिशो के बारे में आप सुन चुके होंगे। मटन खाने से सेहत को किसी भी तरह कोई नुकसान नही होता है। ऐसे अगर आप भी मटन के शौकीन है तो आज हम आपके लिए लाये मटन से बना एक ऐसा ही व्यंजन जिसका नाम शाही मटन कोरमा है। ग्रेवी से बनी यह डिश स्वाद में बेहद ही लज़ीज़ है। तो आइये जानते है इसको बनाने की विधि के बारे में

सामग्री:

बोनलेस लैंब 600 ग्राम
प्‍याज 3
तेल 3 चम्‍मच
हरी इलायची 3
काली इलायची 1
लौंग 4-5
दालचीनी 1 इंच
काली मिर्च 7-8
अदरक पेस्‍ट 1 1/2 चम्‍मच
लहसुन पेस्‍ट 1 1/2चम्मच
धनिया पाउडर 1 चम्‍मच
लाल मिर्च 1 1/2 पाउडर चम्‍मच
नमक स्‍वादअनुसार
दही 1/2 कप
काजू पेस्‍ट 1/4 कप
गरम मसाला पाउडर 1 चम्‍मच
ताजी क्रीम 1/2 कप


विधि-
-लैंब को एक इंच के टुकडे में काटे।
-प्‍याज को काटे और एक पैन में तेल गरम करें।
-जब तेल गरम हो जाए तब उसमें हरी इलायची, काली इलायची, लौंग, -दालचीनी और काली मिर्च डाल कर अच्‍छी तरह से पकाएं।
-अब उसमें प्‍याज डाल कर भूरा होने तक पकाएं।
-फिर उसमें अदरक पेस्‍ट, लहसुन पेस्‍ट डाल कर एक मिनट मक चलाएं जिससे वह पैन में चिपके नहीं।
-उसके बाद उसमें मांस के टुकडे डालें और हाई आंच पर उसे 3-4 मिनट तक चलाती रहें।
-इसके बाद, धनिया मसाला लाल मिर्च पाउडर और नमक डाल कर दो मिनट तक अच्‍छे से चलाएं।
-फिर पैन में दही और एक कप पानी डाले और अच्‍छे से उबालें।
-आंच कम करें और ढंक कर मांस के पीस को पकने दें।
-काजू का पेस्‍ट और गरम मसाला पाउडर डाल कर पांच मिनट तक मध्‍यम -आंच पर पकाएं।
-फिर उसमें क्रीम डालें और अच्‍छे से मिश्रण में मिलाएं और 10 मिनट तक पकाने के बाद सर्व करें।