Rakhi 2018 : रक्षाबंधन के दिन 'मावे के मालपुए' से कराएं अपने भाई का मुंह मीठा #Recipe

भारत में कई त्योंहार और उत्सव आते रहते हैं। हर त्यौहार, उत्सव और खास अवसर पर भारतीय घरों में मिठाई का बनना लाजमी हैं। अभी तो भाई-बहिन का ख़ास त्योंहार रक्षाबंधन Raksha Bandhan आ रहा है और इस मौके पर हर बहिन अपने भाई का मुंह मीठा करवाती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए मावा मालपुआ Mawa Ke Malpua बनाने की रेसिपी Recipe लाए हैं जिससे आप मुंह मीठा करवाकर खुंशियाँ ला सकती हैं। तो आइये जानते हैं कैसे बनाए मावा मालपुआ।

* आवश्यक सामग्री

- मैदा- 1 कप (100 ग्राम)
- मावा- 1 कप (200 ग्राम)
- चीनी- 1 कप (250 ग्राम)
- गुनगुना दूध- 2 कप
- इलाइची- 4
- पिस्ते- 10 से 12
- बादाम- 5 से 6
- घी- तलने के लिए

* बैटर तैयार करने की विधि

मावा को कद्दूकस कर लीजिए। फिर, इसे दूध में घोल लीजिए। इसके लिए, मावा को मिक्सर जार में मैदा के साथ डाल दीजिए। साथ ही इसमें ½ कप गुनगुना दूध भी डाल दीजिए और मिक्सी अॉन करके मिक्स कर लीजिए। फिर, थोड़ा सा और दूध डालकर एक बार और मिक्स कर लीजिए। एकदम चिकना घोल बनकर तैयार है।इतना बैटर बनाने में कुल 1.5 कप दूध का उपयोग हुआ है। बैटर को एक प्याले में निकाल लीजिए और इसे 15 से 20 मिनिट के लिए ऎसे ही रखे रहने दीजिए ताकि यह फूलकर अच्छा हो जाए।

* चाशनी बनाने की विधि

एक बर्तन में 1 कप चीनी और एक कप पानी डाल दीजिए और चाशनी को तब तक पकाइए जब तक कि चीनी पानी में घुल न जाए। बीच-बीच में चाशनी को चलाते भी रहें। बादाम और पिस्तों को पतला पतला काट लीजिए और इलायची को कूटकर पाउडर बना लीजिए।

चाशनी चैक कर लीजिए। एक या दो बूंदे एक प्याली में गिरा लीजिए और ठंडी होने के बाद, इसे उंगली और अंगूठे के बीच में चिपकाकर देखिए। बस, चाशनी चिपकनी चाहिए, मालपुए के लिए कोई तार वाली चाशनी की आवश्यकता नही है। चाशनी बनकर तैयार है। चीनी घुलने के बाद, चाशनी को और 3 मिनिट पका लिया है। गैस बंद कर दीजिए और चाशनी के बर्तन को उतारकर जाली स्टेन्ड पर रख दीजिए। चाशनी में इलायची पाउडर डालकर मिक्स कर दीजिए।

* मालपुए तलने की विधि

20 मिनिट में बैटर भी तैयार हो गया है। मालपुए तलने के लिए पैन में घी गरम कर लीजिए। जरा सा बैटर घी में डालकर चैक कर लीजिए। बैटर सिककर ऊपर आ रहा है, मालपुए तलने के लिए हल्का गरम (मध्यम से भी कम गरम) घी चाहिए। गैस भी धीमी कर लीजिए। मालपुए का बैटर चमचे से भरकर धीरे-धीरे घी में गिराइए और मालपुए तल लीजिए। मालपुओं के ऊपर थोड़ा सा घी उछालकर डाल दीजिए ताकि मालपुए इस ओर से भी सिक जाए। नीचे की ओर से सिकते ही, मालपुओं को दूसरी कल्छी के सहारे पलट दीजिए। मालपुओं को दोनों ओर हल्का गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राय कर लीजिए।

दूसरी ओर से गोल्डन ब्राउन होते ही मालपुओं को निकाल लीजिए। मालपुए को निकालते समय दोनों कल्छी के बीच में दबाकर घी निचोड़ दीजिए और इन्हें एक प्लेट में रख दीजिए। सभी मालपुए इसी तरह से तलकर तैयार कर लीजिए।

तले हुए मालपुओं को तैयार चाशनी में डाल दीजिए और चाशनी में 2 से 3 मिनिट तक डुबाकर रखिए। 3 मिनिट बाद, मालपुए चाशनी से निकाल लीजिए और इनमें से अतिरिक्त चाशनी वापस बर्तन में निचोड़ दीजिए। बाकी मालपुए भी चाशनी में डुबो दीजिए। एक बार के मालपुए तलने में 5 से 6 मिनिट लगते हैं।
सभी मालपुओं को चाशनी में डुबोकर तैयार कर लीजिए। मालपुओं को प्लेट में निकाल लीजिए और थोड़े से कतरे हुए बादाम और पिस्तों से गार्निश कर लीजिए। स्वाद और मिठास से भरपूर मावा मालपुए खाने के लिए तैयार हैं।