पनीर मालपुआ : इस मिठाई के लिए बार-बार मचलता है दिल, खास मौके पर भाता है इसका साथ #Recipe

मालपुआ एक स्वादिष्ट मीठा व्यंजन है। मालपुआ का सेवन डेजर्ट के रूप में किया जाता है। वैसे तो इसका मजा कभी भी लिया जा सकता है लेकिन देखने में आया है कि इसे खास मौकों पर मैन्यू में जरूर शामिल किया जाता है। घर के लोग तो इसकी दाद देंगे ही, साथ ही बाहर से आने वालों के दिलों में भी यह घर बना लेगी और वे इसका स्वाद कभी भूल नहीं पाएंगे। फिर तो जब भी कोई खुशी का मौका आएगा तो इसी मिठाई का नाम सबसे पहले ध्यान आएगा और जोरों से इसकी फरमाइश उठेगी। इसे घर पर काफी आसानी से बना सकते हैं। वैसे भी पनीर से बने व्यंजन काफी पसंद किए जाते हैं। पनीर अधिकतर शादियों और पार्टी समारोह की शान होता है। पनीर स्वास्थ्य के लिए भी बेहद गुणकारी होता है।

सामग्री (Ingredients)

1/2 कप पनीर
2 बड़े चम्मच मैदा
2 बड़े चम्मच मक्के का आटा
3 बूंद केवड़ा एसेंस
आवश्यकतानुसार पानी
1 कप घी
1/2 कप ठंडा दूध
1/2 छोटा चम्मच नमक
125 ग्राम चीनी

विधि (Recipe)

- सबसे पहले एक बड़ा और गहरा बाउल लें। इसमें पनीर, मैदा और मक्के का आटा डालें।
- अच्छी तरह मिला लें और फिर सामग्री को मिक्सर में डालें। ठंडा दूध डालकर चिकना घोल बना लें।
- अब एक नॉन स्टिक पैन लें और उसमें डीप फ्राई करने के लिए घी डालें। बैटर लें और गरम तेल में थोड़ा सा घोल डालकर सुनहरा होने तक तल लें।
- धीरे से पलटें और इसी तरह से पकाएं। ज्यादा से ज्यादा मालपुए तलें। अब्सॉर्बेंट पेपर की मदद से अधिक तेल निकाल दें।
- इस बीच एक नॉन स्टिक पैन में पानी और चीनी डालकर उबाल लें। केवड़ा एसेंस डालें और मिक्स करें।
- इसे तब तक पकने दें जब तक कि मिश्रण चाशनी में न बदल जाए। एक बार हो जाने के बाद इसे थोड़ा ठंडा होने दें।
- इसके बाद मालपुआ को चाशनी में डालिए और कुछ मिनट के लिए भीगने दीजिए। फिर मालपुए को छानकर एक सर्विंग प्लेट पर रखें।
- इसे तुरंत परोसें। आप सूखे मेवे और केसर के धागों से भी सजा सकते हैं।