New Year Special : चॉकलेट ब्राउनी के साथ करें नए साल का स्वागत #Recipe

इस बार नए साल का स्वागत सभी अपने घर पर कर रहे हैं क्योंकि कोरोना के चलते कई जगहों पर नाईट कर्फ्यू लगाया गया हैं। ऐसे में घर पर ही कई तरह के व्यंजन बनाए जा रहे हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए चॉकलेट ब्राउनी बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो बच्चे हो या बड़े सभी को पसंद आएगी।

आवश्यक सामग्री

मैदा - 2 कप
दूध - 2 बड़े चम्मच
तेल - 1 छोटा चम्मच
चीनी पाउडर - 2 बड़े चम्मच

कोको पाउडर - 2 बड़े चम्मच
ड्राई फ्रूट्स - 2 बड़े चम्मच (कटे हुए)
चॉकलेट सिरप - 2 बड़े चम्मच

बनाने की विधि

- सबसे पहले बाउल में मैदा, चीनी पाउडर, कोको पाउडर, और ड्राई फ्रूट्स डालकर मिलाएं।
- अब इसमें दूध, चॉकलेट सिरप और तेल डालकर मिलाएं।
- तैयार बैटर को माइक्रोवेव में 180 डिग्री सेल्सियस पर 2 मिनट तक बेक करें।
- इसे माइक्रोवेव से निकाल कर ठंडा करके सर्व करें‌।
- लीजिए आपकी चॉकलेट ब्राउनी बनकर तैयार है।