Navratri 2021 : व्रत के दौरान फलाहार में शामिल करें ड्राई फ्रूट्स वाली साबूदाना खिचड़ी #Recipe

नवरात्रि के दिनों में भक्तगण आस्था दिखाते हुए व्रत-उपवास रखते हैं। शरीर की ऊर्जा बनाए रखने के लिए फलाहार भी किया जाता हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए ड्राई फ्रूट्स वाली साबूदाना खिचड़ी बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसे फलाहार में शामिल किया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

साबूदाना - 1 कप
काजू कुटे - 12-15
बादाम कटी - 6-8
मखाने - 1/2 कप
मूंगफली भुनी कुटी - 1/4 कप
घी - 1 टी स्पून
लाल मिर्च साबुत - 2
कढ़ी पत्ता - 18-20 पत्तियां
सेंधा नमक - 2 टी स्पून
हरा धनिया - 1 टेबल स्पून
हरी मिर्च कटी - 1 टी स्पून
नींबू रस - 1 टेबल स्पून

बनाने की विधि

सबसे पहले साबूदाना को लें और उसे पानी से साफ कर एक घंटे के लिए गला दें। ध्यान रहे कि साबूदाने गलाते वक्त वह पानी में पूरी तरह से डूबे होना चाहिए। एक घंटे बाद इसका पारी निकाल दें और एक मोटे कपड़े पर फैलाकर छोड़ दें। ध्यान रहे साबूदाना से पानी पूरी तरह से निकल जाना चाहिए। वर्ना साबूदाना चिपकने लग जाएगा। अब एक कहाड़ी लें और उसमें घी गर्म करें। अब इसमें काजू, बादाम और मखाने डालकर फ्राई करें। जब यह काजू हल्के गोल्डन ब्राउन होने लगे तो उन्हें निकालकर अलग रख दें।

अब एक अलग बर्तन में साबूदाना, मूंगफली दाना, नमक और मिर्च पाउडर को एक साथ मिला दें। अब कड़ाही के घी में जीरा, लाल मिर्च और कढ़ी पत्ते डालकर तड़का लगाएं। जब मिर्च हल्के गाढ़े रंग की हो जाए तो उसके बाद उसमें साबूदाने का मिश्रण डाल दें। अब इसे हल्की आंच पर पकाएं। कलछी से साबूदाना को अच्छी तरह से चलाएं। अब इसमें फ्राई कर रखे काजू, बादाम और मखाने डाल दें। अब इन सभी को अच्छी तरह से मिलाकर एकसार कर लें। इसे हल्की आंच में पकने दें। थोड़ी देर बाद इसे आंच से नीचे उतार दें।

अब साबूदाना खिचड़ी में ऊपर से नींबू का रस डालकर कलछी से खिचड़ी को अच्छी तरह से मिला दें। इसके बदा गार्निशिंग के लिए इसमें हरा धनिया डाल दें। आप चाहें तो हरी मिर्च को फ्राई कर भी इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर गार्निशिंग के दौरान इसे ऊपर से भी डाल सकते हैं। अब आपकी ड्राईफ्रूट्स की साबूदाना खिचड़ी बनकर तैयार हो चुकी है। इसे दही या रायते के साथ सर्व करें और खुद भी मज़ा लें।