मिनटों में तैयार होगी आम से बनी ये टेस्टी डिश, हरी प्याज और नींबू लगाएंगे स्वाद का तड़का

गर्मियों में रसीले पके आम अत्यंत स्वादिष्ट लगते हैं। आम का रस, आम की चटनी, आम के पापड़...। यदि आपको भी आम पसंद है तो आज हम आम से जुड़ी इस रेसिपी के बारे में बता रहे हैं, जिसे आप मात्र 5 मिनट में तैयार कर सकते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं मैंगो सालसा रेसिपी की। आप बेहद आसानी से इसे घर पर तैयार कर सकते है। तो चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में मैंगों सालसा रेसिपी के बारे में बताने जा रहे है...

मैंगो सालसा की सामग्री

पका हुआ आम
लाल प्याज छोटे टुकड़ों में काटे
हरी मिर्च
ताजा कटा हरा धनिया
हरी प्याज
नींबू का रस
नमक
जैतून का तेल
अनार के दाने

कैसे बनाएं मैंगो सालसा

- सबसे पहले आप एक बाउल में छोटी कटी हुई प्याज, लाल मिर्च, हरा धनिया और हरी प्याज अच्छे से मिक्स करें।
- अब बने मिश्रण में कटे हुए आम डालें।
- अब हल्के हाथों से मिक्स करके मिश्रण में स्वाद अनुसार नमक, जैतून का तेल, काली मिर्च और नींबू के रस को अच्छे से छिड़के।
- अब अपने हल्के हल्के हाथों से मिश्रण को मिलाएं और अनार के दानों से सजाकर परोसें।