कद्दू खीर : देना चाहते हैं किसी को स्पेशल ट्रीट तो बेझिझक तैयार करें यह स्वीट डिश, आ जाएगा मजा #Recipe

आपने आज तक कई तरह की खीर का स्वाद चखा होगा। घरों में अलग-अलग चीजों की खीर बनाई जाती है। आज हम एक ऐसी खीर लेकर आए हैं जो लीक से हटकर होती है। तो फिर चलिए जानते हैं कद्दू की खीर की रेसिपी। हमें भरोसा है कि इसका स्वाद घर के बड़ों को ही नहीं बल्कि बच्चों को भी बेहद पसंद आएगा। इसे आम दिनों के साथ किसी खास अवसर के लिए भी मैन्यू में रखा जा सकता है। मेहमानों को भी अगर कुछ स्पेशल ट्रीट देना चाहते हैं तो यह एक बेहतरीन ऑप्शन साबित होगी। इस स्वीट डिश के साथ सबका मन खुश हो जाएगा। अगर आपने अभी तक इसे ट्राई नहीं किया है तो अब किसी हाल में मौका नहीं गंवाएं। आप हमारे द्वारा बताई गई विधि को फॉलों करें और झटपट इसे तैयार करें।

सामग्री (Ingredients)

फुल क्रीम दूध - 1 लीटर
कद्दू - 250 ग्राम
बारीक कटे बादाम - 8
बारीक कटे काजू - 8
किशमिश - 20
इलायची पाउडर - 1/4 चम्मच
केसर - चुटकी भर
चीनी - स्वादानुसार
घी - 1 चम्मच

विधि (Recipe)

- कद्दू को धोकर छील लें और कद्दूकस कर लें।
- एक नॉनस्टिक पैन में घी गरम करें।
- उसमें कद्दू डालकर धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए पकाएं।
- इस बीच एक चम्मच दूध में केसर डुबोकर रख दें।
- जब कद्दू का रंग सुनहरा हो जाए तो पैन में दूध डालें।
- धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए पकाएं।
- जब दूध पककर आधा हो जाए तो पैन में केसर वाला दूध, सभी सूखे मेवे व चीनी डालें।
- 5 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं। गैस ऑफ करें। ठंडा होने के बाद सर्व करें।