गर्मी के मौसम में ऐसे बनाये ड्रायफ्रूट मिल्क शेक

आवश्यक सामग्री:
चार कप दूध
चार स्कूप वनिला आइसक्रीम
एक कप मिक्स्ड ड्रायफ्रूट
10 बड़े चम्मच पिसी शक्कर
विधि:
#सबसे पहले आप दूध से मलाई निकाल कर अलग कर लीजिए। सारे ड्रायफ्रूट्स को पीस कर पाउडर बना लीजिए। अब दूध लेकर इसमें वनिला आइसक्रीम मिक्स कीजिएये।

# ड्रायफ्रूट्स के पाउडर भी इसमें मिला लीजिए। अब इस मिक्सचर में पिसी शक्कर भी डालिए तथा इन्हें मिक्सर जार में अच्छी तरह से ब्लेंड कर लीजिए।

# टेस्टी ड्रायफ्रूट मिल्क शेक बन कर तैयार है। अब आप इन्हें अगल अलग ग्लास में सर्व कीजिए और इसका आनंद लीजिएये।