Breakfast Recipe: बच्चों को दिनभर रखेगा एनर्जी से भरपूर, नाश्ते में खिलाएं ​सूजी का चीला

हर मां को यही चिंता रहती है कि वो अपने बच्चे को क्या हेल्दी खाना खिलाएं। माओं की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए कमाल की रेसिपी लेकर आए है। आज हम आपको सूजी से बने चीले की रेसिपी के बारे में बता रहे हैं जिसे आप बच्‍चों को सुबह नाश्‍ते या स्‍नैक्‍स में बनाकर खिला सकती हैं।

सूजी का चीला के लिए सामग्री

2 चम्मच सूजी
1 कटोरी दही
स्वादानुसार नमक
चुटकी भर हींग
100 ग्राम पनीर या आधा आलू
आधी प्याज
आधी शिमला मिर्च
आधा टमाटर
1 कप पानी
देसी घी

​सूजी का चीला बनाने का तरीका

- सबसे पहले 1 कटोरी दही लें।
- 2 चम्मच भीगी हुई सूजी को दही के साथ मिलाएं।
- अब इस मिश्रण में पनीर या उबले आलू को मैश करके डाल सकती हैं।
- 2 चुटकी नमक (स्वादानुसार) और चाहें तो हींग भी डाल सकती हैं।
- थोड़ा-सा पानी डालकर इसका पेस्ट तैयार कर लें।
- अब इसे दस मिनट के लिए रख दें।
- अब इसमें आधी कटी हुई प्याज, टमाटर और शिमला मिर्च डाल दें (और भी सब्जियां डाल सकती हैं)।
- अब पूरे मिश्रण में थोड़ा-सा पानी डालकर मिलाएं और पेस्ट तैयार करें (ज्यादा पतला पेस्ट न बनाएं)।
- गैस पर तवा रखें और हल्का गर्म होने दें।
- फिर गर्म तवे पर 1 चम्मच देसी डालें।
- घी हल्का गर्म होने पर तवे पर पेस्ट डालें और गोल-गोल फैलाएं।
- इसे धीमी आंच पर पकने दें और फिर पलट कर दूसरी तरफ से सेकें।
- सूजी का चीला तैयार है।
- आप सूजी का चीला दही के साथ या लाल चटनी और पुदीने की चटनी (बिना मिर्च वाली) के साथ दे सकती हैं।