सावन का महीना चल रहा हैं जो कि तीज त्यौहार से भरा होता हैं। भारत में हर त्यौहार पर महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी लगाती हैं जो कि शगुन माना जाता हैं। लेकिन अक्सर देखा गया हैं कि हाथों में लगी यह मेहंदी कुछ समय के लिए सुन्दर दिखती हैं। लेकिन जैसे-जैसे इसका रंग फीका पड़ने लगता है यह अपने साथ हाथों की खूबसूरती को भी घटाती हैं। ऐसे में कई महिलाएं इससे जल्द छुटकारा पाना चाहती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से हाथों की फीकी मेहंदी को जल्द उतारा जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
नींबू और बेकिंग सोडा
नींबू की ही तरह बेकिंग सोडा भी एक ब्लीचिंग एजेंट है। आप बेकिंग सोडा और नींबू को बराबर मात्रा में मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें और इसे हाथों और पैरों पर पांच मिनट तक लगा रहने दें, फिर धो लें। हालांकि इसके बाद आपके हाथ व पैर थोड़े ड्राय हो जाएंगे इसलिए इसे आजमाने के बाद आप हाथ-पैरों पर मॉइश्चराइजर लगा लें।
एंटीबैक्टीरियल साबुन
ऐंटीबैक्टीरियल साबुन से बार-बार हाथ और पैर धोने से भी मेहंदी का रंग जल्दी फींका होता है।
डार्क टूथपेस्ट
जहां मेहंदी लगी है उस हिस्से पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लेकर धीरे-धीरे रगड़ें, फिर हल्के गीले कपड़े से हाथ व पैर को साफ कर लें। इसे दिन में 2 बार दोहराएं।
हेयर कंडीशनर
बालों को सॉफ्ट बनाने के साथ ही कंडीशनर हाथों से छूटती मेहंदी को हटाने में भी काफी मदद करता है।
नींबू लगाएं
अजीब-सी दिख रही मेहंदी को निकालने के लिए आप नींबू के दो टुकड़े करके उसे अपने हाथों-पैरों पर कुछ समय के लिए धीरे-धीरे मसाज करें। नींबू में ब्लीचिंग तत्व पाए जाते हैं, जिससे मेहंदी का रंग जल्दी हटने में मदद मिलती है।