Diwali 2019: इन आसान उपायों की मदद से करें कॉकरोच का सफाया, बचेंगे बिमारियों से

दिवाली की सफाई का दौर जारी हैं और सभी चाहते है की अच्छे से घर की सफाई हो ताकि कोई बीमारी घर में ना आए। लेकिन अक्सर देखा चाहता हैं की कॉकरोच यानि तिलचट्टे न चाहते हुए भी हमारी छोटी-छोटी गलतियों की वजह से यह घर में प्रवेश कर जाते हैं। इनके साथ घर में बीमारियां भी आती हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि समय रहते इनसे छुटकारा पाया जाए। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से कॉकरोच का सफाया बड़ी आसानी से होगा और आप बिमारियों से बचेंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

तेज पत्ता

तिलचट्टों से हमेशा के लिए छुटकारा पाने का एक आसान उपाय है तेज पत्ता। अगर आप किसी जीव को जहर देने के हक में नहीं हैं तो आपके लिए यह प्राकृतिक उपाय सबसे बेहतरीन रहेगा।तेज पत्ते की तीव्र महक तिलचट्टों को आपके घरों में प्रवेश करने से रोकती है क्योंकि वो उस सुगंध को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं।

नमी को करें कंट्रोल

तिलचट्टा पानी के बिना 7 दिन से ज्यादा नहीं जीवित रह सकता। रात को सोने से पहले सिंक में जमा पानी को सुखाकर ही किचन से बाहर जाएं। दिन में पूरे घर को हवा जरुर लगवाएं। खासतौर पर इस बारिश के मौसम में घर में कीड़े-मकौड़ों की समस्या बढ़ जाती है। जरुरत है रोजाना फिनायल वाला पोछा घर में लगवाएं साथ ही दिन के वक्त घर के दरवाजे खोल कर रखें।

घर में रखें ठंडक

गर्मी और हुमस की वजह से भी घर में तिलचट्टे प्रवेश करते हैं। ऐसे में जितना हो सके घर को हवादार बनाए रखें। तिलचट्टे कई बीमारियों की वजह बन सकते हैं। ऐसे में जरुरी है रोजाना घर के सभी खिड़कियां और दरवाजे खोलकर घर को अच्छी तरह हवा लगवाएं, ताकि आप और आपका परिवार बीमारियों से बचा रहे।

स्ट्रांग स्मैल वाली फिनाइल

घर को रोज़ाना स्ट्रांग स्मैल वाले फ्लोर क्लीनर से साफ़ करें। तीव्र महक के कारण जो भी तिलचट्टे आपके घर में खाना ढूंढ़ने निकलेंगे फिनाइल की खुशबु उन्हें दूर खाने से दूर रखने में मदद करेगी।