इस वेलेंटाईन अपने बॉयफ्रेंड को दे ये गिफ्ट्स

वेलेंटाइन वीक की धूम चारों ओर देखी जा सकती हैं। इसी को देखते हुए वेलेंटाइन डे का अंदाजा लगाया जा सकता है, कि इस दिन का माहौल देखने लायक होगा। इस दिन की तैयारी पहले से होने लग जाती हैं। देखा जाता है कि लडकियां अपने बॉयफ्रेंड के लिए कार्ड्स और गिफ्ट्स खरीदती रहती हैं। लेकिन अब ये चीजें पुरानी हो गई हैं। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे गिफ्ट्स जो आपके बॉयफ्रेंड को पसंद भी आएंगे और आपकी सराहना भी होगी। तो आइये जनते हैं ऐसे गिफ्ट्स के बारे में जो लडकियां वेलेंटाइन पर अपने बॉयफ्रेंड को दे सकती हैं।

* जैकेट या ब्लेजर

अगर आपने पूरी सर्दी अपने पार्टनर को कोई गिफ्ट नहीं दिया तो आप उसे जैकेट दे सकते हैं। इस मौसम में कई जगह सेल भी लगी होती है। आप चाहें तो वहां से जैकेट या ब्लेजर खरीज सकते हैं।

* परफ्यूम

डियोड्रेंट से अच्छा ऑपशन है परफ्यूम। वैसे कुछ लोगों का मानना है कि डियोड्रेंट या परफ्यूम देने से आपस में लड़ाई होती है। अगर आप भी ये विचारधारा रखते हैं तो ये चीजें देने से बचें।

* नॉवेल

अगर ब्वॉयफ्रेंड किताबे पड़ने का शौकीन है तो उसे आप एक अच्छी सी नॉवेल गिफ्ट कर सकते हैं। ये बहुत मंहगी नहीं आती, लेकिन पाइरेटेड नॉवेल देने से बचें। इससे आपका इंप्रेशन उस पर अच्छा नहीं पड़ेगा।

* घड़ी

हालांकि घड़ी थोड़ी मंहगी पड़ सकती है लेकिन इससे ब्वॉयफ्रेंड खुश जरूर हो जाएगा। लड़कों को घड़ियां काफी पसंद होती हैं। नकली घड़ी ना दें क्योंकि वह जल्दी खराब हो जाती है।

* वॉलेट

तोहफा देने के लिए वॉलेट एक अच्छा विकल्प है। इसके लिए जरूरी नहीं कि आप पार्टनर को ब्रांडेड वॉलेट ही गिफ्ट करें। बाजार में कई तरह के वॉलेट मिल जाएंगे। आप इसे अपने बजट के हिसाब से खरीद सकते हैं। इसके अलावा बाजार में वॉलेट, बैल्ट और घड़ी का कॉम्बो पैक भी आता है। आप चाहें तो ये पैक उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं।

* ब्लूटुथ स्पीकर

इन दिनों ब्लूटुथ स्पीकर्स का काफी क्रेज है। यह आपके बजट में आ जाएंगे। आप इन्हें ऑनलाइन खरीद सकते हैं। अगर आपके ब्वॉयफ्रेंड की संगीत में रूचि रहती है तो यह उसे शर्तिया पसंद आएगा।