इन आइडियाज से सजाए अपने घर की बालकनी, बाहर से ही दिखेगी आकर्षक

घर की बालकनी एक ऐसी जगह है जहां सुबह शाम बैठकर हम ताजी हवा का आनंद उठाते हैं, गर्मियों में खासकर। कोई भी सीजन हो, लोग अक्सर बालकनी में बैठकर सुबह-शाम चाय की चुसकी का मजा लेना पसंद करते हैं। ऐसे में बालकनी का डेरोकेशन ही खास ना हो तो मजा थोड़ा घट जाता है। अगर आपके घर पर भी बालकनी है और आप उसे खूबसूरत लुक देना चाहते हैं तो आपके पास इसको डेकोरेट करने के कई सारे ऑप्शन हैं । चलिए आज हम आपके लिए कुछ बेस्ट बालकनी डिजाइन्स लेकर आए है जिनसे आपको डेकोरेशन के आइडिया आसानी से मिल जाएगे।

अगर आप ठंडक व ताजगी लेना चाहते हैं तो बालकनी में ढेर सारे पौधे लगाए। इससे आपको ठंडी हवा मिलेगी, दूसरा बालकनी खूबसूरत भी दिखेगी।

बालकनी के टेबल के साथ यूं चारों तरफ चेयर्स लगाकर रेस्ट्रोरेंट वाली फिलिंग ले सकते है। आप जूट के टेबल के साथ यूं जूट का कार्पेट पर भी बालकनी में बिछा सकती है।आजकल यह लुक काफी ट्रेंड में है

अगर आप सुबह का ज्यादा टाइम बालकनी में बैठकर ठंडी हवा लेकर बिताना चाहती है तो यूं बिस्तर लगवा सकते हैं। ऐसे बालकनी में सोफा सेट लगाकर कंफर्टेबल होकर बुक्स रीडिंग या फिर चाय का मजा भी ले सकते है।

आप बालकनी में बैठकर बुक्स रीडिंग या फिर चैट करना पसंद करते हैं तो यूं झूला लगवा सकते है, ताकि आपको सुविधा हो सकें। या फिर बडी चेयर भी रख सकती है ।