घर को सजाने के लिए करें बर्डकेज का इस्तेमाल, यहां से ले आइडियाज

घर को ख़ास तरीके से सजाने से घर खूबसूरत लगता है। आजकल यूनिक तरीके से घर सजाने के लिए लोग तरह-तरह तरीके इस्तेमाल करते हैं, उसी में से एक है बर्डकेज से सजावट और दिलचस्प बात यह है कि इन पिंजड़ों का इस्तेमाल चिड़ियों को बंदिश बनाने के लिए नहीं किया जा रहा, बल्कि इनका इस्तेमाल घर को रचनात्मक तरीक़े से सजाने के लिए किया जा रहा है। आइए जानते है आप किस तरह बर्डकेज को अपने घर की डैकोरेशन का खास हिस्सा बना सकते हैं।

फूल
फूलों से सजे बर्डकेजेस काफ़ी आकर्षक लगते हैं। ज़रूरी नहीं कि आप बर्डकेज के अंदर ही फूलों को भरकर रखें। आप चाहें तो उनके ऊपर गुलाब का छोटा-सा गुच्छा भी रख सकती हैं या फिर पिंजड़े के चारों ओर फूलों की माला लपेट सकती हैं।
लाइट्स की लड
आजकल यह स्टाइल पिन्ट्रेस्ट पर काफ़ी ट्रेंड कर रहा है। अपनी पसंद और रचनात्मकता के मुताबिक़, आप चाहें तो लाइट्स को पिंजड़े के अंदर भर सकती हैं या फिर उसके चारों ओर लाइट की लड़ी लपेट लें।
कैंडल्स
आप अपने बर्डकेज को घर के किसी कोने में रखकर उसमें कैंडल्स भी लगा सकती हैं। किसी पार्टी के लिए आप इसमें कैंडल्स लगाकर इसे लैन्टर्स की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं।

टेबल डैकोरेशन
आप बर्डकेज से अपनी ड्राइंग रूम की खूबसूरती भी बढ़ा सकती है। अपनी बर्डकेज को टेबल की सजावट के लिए इस्तेमाल करें। बर्डकेज से घर की सजावट करने के लिए यह आइडिया सबसे अलग है।
पौधे
बर्डकेज में आप पौधे भी रख सकती हैं। किसी एक पौधे का पूरा का पूरा गमला अंदर रखें या फिर छोटे-छोटे ढेर सारे सक्युलेंट्स (छोटे-छोटे पौधे, जिन्हें उगने के लिए बहुत कम मिट्टी और पानी की ज़रूरत होती है) बीचोंबीच बिखेर दें। यदि आप बर्डकेज को लटकाने की योजना बना रही हैं तो मनी प्लांट जैसे लताओं को इसमें रखें, ताकि वे पिंजड़े के बाहर ख़ूबसूरती से लटकें।