महिलाओं का अधिकतर समय किचन में ही गुजरता है। जिसमे में वह अपने परिवार के लिए खाना बनाती है। जब वह खाना बनाती है तो बहुत सी चीजों का इस्तेमाल करती है जैसे मसाले आदि। इन मसालों की महक हमेशा ही किचन में बनी रहती है इसे वह चाहे कितनी भी कोशिश कर ले बाहर नही निकाल सकती है। इसे बाहर निकलने के बहुत से तरीके भी आज़मा लेती है,लेकिन फिर भी इसे बाहर नही निकाल पाती है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही घरेलू उपायों के बारे में जिनकी मदद से आप इन बदबू से छुटकारा पा सकती है तो आइये जानते है इस बारे में....
* बेकिंग सोडा से भी बदबू को दूर किया जा सकता है। थोड़े से पानी में बेकिंग सोड़ा मिलाकर इसको बदबू वाली जगह पर छिड़क दें। ऐसा करने से रसोई की बदबू दूर हो जाएगी।
* सिरका की कुछ बूंदों को पोछा लगाने वाले पानी में मिला लें। फिर इस पानी से पोछा लगाएं। ऐसा करने से आपके किचन की बदबू हो जाएगी।
* चिकन या सी-फू़ड बनाने के बाद किचन से बदबू आने लगती है। किचन की बदबू को दूर करने के लिए नींबू के रस का इस्तेमाल करें।
* सबसे पहले 1 कप पानी लें उसको धीमी आंच पर गर्म करें। अब इस पानी में संतरे के छिलके मिला दें। तकरीबन 2 मिनट के लिए इसे ऐसा ही रहने दें। इस पानी को किचन के कोनो में फैला दें। इस तरह बदबू दूर हो जाएगी।
* किचन की बदबू को दूर करने के लिए साबुन के पानी में थोड़ी चीनी मिलाकर रख दें। इससे बदबू दूर हो जाएगी।