बच्चों के कमरे को साफ-सुथरा रखना बहुत जरूरी, यहां से ले इसके आइडियाज

घर का हिस्सा जो सबसे ज्यादा बिखरा हुआ नजर आता है, वह है बच्चों का कमरा। इस कमरे में उनके कपडों से लेकर खिलौने, किताबें आदि सब कुछ इधर-उधर बिखरा दिखाई देता है। ऐसे में उसे साफ करना इतना भी आसान नहीं है। कुछ आसान तरीके अपनाकर आप उनके कमरे को साफ-सुथरा रख सकती हैं।

अलमारी हो खास

आज के समय मे बच्चा छोटा हो या बड़ा हमेशा अपनी मर्जी के कपड़े पहनना ही पसन्द करता है। अक्सर बच्चे एक ड्रेस निकालने के चक्कर मे सारे धुले हुए कपडो को जमीन पर फैला देते है । इस स्थिति से बचने का आसान तरीका है कि आप किड्स प्रूफ अलमारी बनाये। मसलन, आप उसके कपडो को ऊपर की शेल्फ में रखें। जहां तक उसका हाथ ना पहुच सके। इस तरह उन्हें अपने कपड़े निकालने के लिये आपकी जरूरी होगी।

किताबों को करें मैनेज


आमतौर पर बच्चों की किताबों को अलमारी में रखा जाता है। जिससे जगह तो घिरती है ही, साथ ही जब बच्चे इसमें से किताब निकालते हैं तो बाकी सारी किताबें फैला देते हैं। ऐसे में आप बुक्स रखने के लिए वाल स्पेस का यूज़ कर सकते हैं। दीवार पर डिज़ाइनर बुक शेल्फ बनवाने से कमरे की खूबसूरती तो बढ़ती है ही, साथ ही किताबों को ऑर्गनाइज करना भी आसान हो जाता है। जरूरत की किताबें ही रखें।

टॉय बास्केट

अमूमन बच्चे खिलौनों से खेलने के बाद उन्हें यूंही इधर उधर फेंक देते हैं और बाद में उसे समेटना मुश्किल हो जाता है। इसलिए कमरे में एक टॉय बास्केट रखें। जिसमे बच्चा अपने सारे खिलौने आसानी से रख सकें और निकाल सकें। इस तरह खिलौनो को मैनेज करना काफी आसान हो जाता है। आजकल बाजार में बेहद सुन्दर टॉय बास्केट व टॉय स्टोरेज भी मौजूद है। आप उनमें से किसी का भी चयन कर सकते हैं।

बच्चो की लें मदद

जब भी आप कमरे की सफाई करें, बच्चे को भी उसमें शामिल करें । बच्चों को बड़ो की मदद करना अच्छा लगता है। ऐसा करने से वह कमरे को साफ-सुथरा रखने के लिए प्रोत्साहित होते हैं। बच्चों के कमरे में उतना ही सामान रखें, जिसकी उन्हें आवश्कयता है।