किचन की बदबू खराब करती है घर का माहौल, दूर करने के लिए अपनाए ये तरीके

रसोई हमारे घर का अभिन्न हिस्सा माना जाता है। इसकी साफ़-सफाई होना बहुत जरूरी माना जाता है क्योंकि इसका सीधा असर घर के आकर्षण से जुड़ा होता हैं। लेकिन अक्सर देखा गया है कि किचन में उठी बदबू की वजह से यह पूरे घर का माहौल खराब कर देती है और घर के लोगों को बदबू परेशान करती है। ऐसे में चाहिए कि किचन की बदबू को जल्द दूर किया जाए। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए है जिनकी मदद से रसोई की बदबू को मिनटों में दूर किया जा सकता हैं।

* सब्जी बनने के बाद अगर रसोई से छोकन की बदबू आ रही है तो इसके लिए आप 1 कटोरी मे 1 कप पानी डालकर इसमें संतरे के छिलके, 1 इलाइची और ठोड़ी सी दाल चीनी डालकर उबाल ले। उबालने के बाद इसे रसोई मे किसी ऐसे स्थान पर रखे जहा से बदबू को दूर करने मे आसानी रहे। इस की वजह से बदबू को दूर किया जा सकता है।

* रसोई मे सी फ़ूड बनने के बाद इसकी बदबू न तो हाथो से जाती है और न ही रसोई से। इसके लिए आपको रसोई मे शुगर का साबुन रखना चाहिए और हाथो को भी इसी से धोना चाहिए। इसकी वजह से बदबू नहीं रहती है।

* सिरका घर मे हर तरह की बदबू को दूर करने का काम करता है। रोजाना पानी थोडा सा सिरका डालकर इसका पोचा रसोई मे लगाये। बदबू को दूर करने मे काफी हद तक लाभ देता है।

* जलने की बदबू को दूर करने के लिए बेकिंग सोडा का उपयोग किया जा सकता है। रसोई मे जलने वाली जगह पर थोडा सा बेकिंग सोडा छिडक दे।

* नींबू पानी का इस्तेमाल कर के भी आप बदबू को दूर कर सकते है। इसे रसोई मे रखने से बदबू भाग जाती है।