चूहा एक ऐसा जीव है चूहा, जो हर घर में आसानी के साथ पाया जाता है। यह हमारे घर में नाकारात्मक प्रभाव को बढ़ाने का एवं घर के सामानों का भी नाश करने का सबसे बड़ा कारण होता है। चूहे घर की चीजों को तो नुकसान पहुंचाते ही हैं, साथ ही अगर कोई खाने-पीने की चीज उनके संपर्क में आई जिसे आपने बाद में खा लिया हो तो इंफेक्शन और बीमार होने का खतरा भी होता है। यदि आप भी चाहते है कि चूहे को मारे बिना ही घर से भगा दिया जाये तो हम आपको बताएंगे चूहे भगाने के 5 उपाय-
पिपरमिंटचूहों से छुटकारा पाने के लिए आप घर पर पिपरमिंट का उपयोग करें। क्योंकि चूहे इसकी गंध को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते है। इसलिए आप चूहे को भगाने के लिए घर के हर कोनों पर रूई में पिपरमेंट को लेकर रख दें। इसकी गंध पाकर चूहे तुरंत ही उस जगह को छोड़ देगें।
प्याज
प्याज की गंध बहुत तीखी होती है जिसे चूहे सहन नहीं कर पाते है। आपके घर में जहां भी आपको अक्सर चूहे दिखाई देते हो, वहां आप प्याज के छोटे-छोटे टुकड़े काटकर रख दें। इसकी गंध से चूहे घर छोड़कर चले जाएंगे।
लाल मिर्च खाने में उपयोग की जाने वाली लाल मिर्च चूहों को भगाने का सबसे अच्छा कारगार उपाय है। आपके घर पर जिन जगहों से चूहें का आना-जाना ज्यादा होता है उस जगह पर आप लाल मिर्च के पाउडर को रख दें, इतना करने से ही चूहे घर के अंदर प्रवेश करने से पहले एक बार जरूर सोचेंगे। साथ ही आपके घर से बाहर भागते नजर आते दिखेंगे।
पुदीने का तेलचूहे जहां से घर में घुसते है वहां आप पुदीने के तेल में रुई भिगोकर रख दीजिए या पुदीने का पौधा भी लगा सकते हैं। पुदीने की गंध से चूहे घर के अंदर घुस नहीं पाते है।
बिल्लीअगर आपको जानवर पालना पसंद है तो चूहो से बचने के लिए आप बिल्ली को घर में पाल लें। यह तो उन्हें आपके घर से दूर रखने का स्थाई तरीका है।