फोटो फ्रेम्स की मदद से कुछ इस तरह सजाये अपना घर

ये तो आप मानते होंगे कि तसवीरें आपकी यादों को सालों तक ताज़ा रखने की क्षमता रखती हैं। किसी भी घर की खूबसूरती को बढ़ाने का सबसे सहज तरीका है सजावट की कुछ छोटी छोटी बातों पर ध्यान देना। इसी पहल को सफल बनाने में सबसे ज्यादा काम आते हैं फोटो फ्रेम्स। दीवारों पर उनको सजाने से न सिर्फ घर में आने वाले मेहमानों को आपके जीवन शैली और परिवार की झलक देखने को मिलती है वह आपके घर की शोभा को भी चार चाँद लगा देते हैं। आगे हम बताएँगे कुछ तरीके जिनसे आप फोटो फ्रेम्स को दीवारों पर सजा सकते हैं।

* सीढ़ियों के नीचे

अगर आपके घर में कोई ऐसी दीवार है जो सीढ़ि के नीचे पड़ती है और जो इस वजह से काफी खाली सी लगती है तो आप इसको कई सारी फोटो फ्रेम्स से भर सकती हैं। इससे न सिर्फ आपके फोटो आपकी नज़र के सामने रहेंगे आपको इस दीवार के खालीपन की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।

* सोफे के ऊपर

जहाँ हमने अपना सोफे रखा होता है उसकी पीछे की दीवार कैसे सजाएं ये सोच हम अक्सर दुविधा में पड़ जाते हैं। ऐसे में जब कुछ समझ न आये तो दो शेल्फ बना उन पर अपनी यादों को सजा कर देखें।

* घर जोड़ने वाले खम्बे पर

अक्सर कई लोगों के घर में सहारे के लिए बीच में एक खम्बा दिया गया होता है। ऐसे में अगर इस खम्बे को सजाने की सोचेंगे तो शायद कुछ समझ नहीं आएगा। इसी कशमकश को कम करने के लिए आप इस खम्बे के चारों ओर फोटो फ्रेम लगा सकते हैं। खम्बा अजीब भी नहीं लगेगा और आपके फोटो भी इस्तेमाल हो जायेंगे।

* बच्चों के कमरे में

अपने बच्चे की यादों को हमेशा ताज़ा रखने के लिए आप उसके कमरे की किसी भी दीवार पर उसकी तसवीरें सजा सकते हैं। साथ ही आप उसे ये प्रेरणा दे सकते हैं की वह आगे की तसवीरें खुद वहां लगाये और साथ में तारीख भी डाले।