स्वच्छ और चमकदार टाइलस पाने के लिए करे ये घरेलू उपाय

साफ घर हर किसी को अच्छा लगता है। लेकिन क्या हमने कभी टाइल्स को मेंटेन रखने के बारे में सोचा है। आजकल की जिस प्रकार की लाइफ होती जा रही हैं, उस में हर रोज घर की साफ-सफाई के लिए समय कहां मिलता है। ऐसे में पूरे घर की सफाई आप छुट्टी या संडे वाले दिन करके अपने घर को चमका सकती है। खास तौर पर मल्टी नैशनल कंपनियों में काम करने वाली महिलाओं को संडे वाले दिन ही सफाई के लिए फुर्सत मिल पाती है। घर की दीवारों, कोनों, टाइल्स और रेलिंग की लंबे वक्त तक सफाई न की जाए तो उन पर पडे दाग-धब्बे उनकी चमक को धुंधला कर देते हैं। इसलिए जरूरत है कि सप्ताह में एक बार इनकी अच्छी तरह से सफाई कर दी जाए, ताकि इनसे छुटकारा पाया जा सकता है।

# साफ़ पानी आपके फ्लोर पर जमा धूल, खाने के दाग और अन्य दाग हटा देता है। ध्यान रहे कि ये दाग गीले स्थान पर ना गिरें नहीं तो इन्हें साफ करना मुश्किल का होगा।

# साफ पानी में डिटर्जेंट मिलाकर दाग साफ करने से आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं और टाइल्स चमक सकती हैं।

# मार्बल फर्श और मार्बल फर्नीचर की नियमित साफ-सफाई से इसका रंग काफी लंबे समय तक बरकरार रहता है। सबसे अच्छा तरीका यह है कि फर्श को पोंछने के लिए टेरी कप़डों का इस्तेमाल करें और गर्म पानी की जगह गुनगुना पानी लें। जब तक कि फर्श पर कोई चीज जमी हुई न हो तब तक इसे रग़डें ना। फर्श को साफ करने के बाद आप इसे चमकाने के लिए संबंधित लिक्विड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।