लम्बे समय तक बनी रहेगी लेदर सोफे की चमक, आजमाकर देखें ये तरीके

घर को खूबसूरत और आकर्षक दिखाने में घर के फर्नीचर का बड़ा महत्व माना जाता हैं। इसके लिए लोग अपने घर में लेदर सोफा लगवाते है जिसकी चमक सभी को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। ऐसे में सभी की चाहत होती है कि लेदर सोफा की चमक लम्बे समय तक बनी रहें। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे है जिनकी मदद से आप अपने लेदर सोफा की चमक को लम्बे समय तक बना सकेंगे। तो आइये जानते है इन उपायों के बारे में।

* आपको लगता होगा कि लेदर से बनी चीजें ज्यादा दिन तक चलेंगी, पर साथ ही आप इसके झिरझिरेपन का भी ख्याल रखें। इसलिए लेदर सोफा को साफ करने का एकमात्र तरीका यही है कि आप इसे हल्के क्लीनर से साफ करें। इसे चाहें तो आप घर पर भी बना सकते हैं या फिर मेनुफेक्चरर द्वारा बताए गए लेदर क्लीनर खरीद भी सकते हैं।

* लेदर सोफे को साफ करना का पहला चरण यह है कि इसे सॉफ्ट ब्रश से वैक्युम क्लीन करें। इस बात का ख्याल रखें कि क्लीनर फर्नीचर पर जमा सारे धूल को अच्छे से साफ कर दे।

* लेदर सोफे को साफ करने के लिए पानी और सिरके का मिश्रण भी काफी कारगर होता है। पानी और सिरके को बराबर मात्रा में मिलकर इस घोल से सोफा को साफ करें।

* सोफे पर जमी धूल को साफ करने के लिए नम कपड़े का इस्तेमाल करें। एक ही कपड़े से पूरे सोफा को साफ करें और जरूरत पड़ने पर इसे क्लीनिंग साल्यूशन में भिगोए।

* लेदर फर्नीचर की सफाई का अगला चरण है कंडीशनिंग। इसके लिए आप सिरका और अलसी के तेल का इस्तेमाल करें। इसे 2:1 के अनुपात में मिला लें और सोफे पर लगाने के बाद इसे सूखने दें। और अंत में अगले दिन एक साफ कपड़े से सोफे को पोंछ लें। सोफे की चमक देखकर आप खुद भी दंग रह जाएंगें।