Navratri 2019: इस तरह करें घर को त्यौंहार के लिए तैयार, चमक बढ़ाएगी इसका आकर्षण

नवरात्रि का त्यौंहार आने वाला हैं जो कि अपने साथ जोश और उमंग लेकर आता हैं। जी हाँ, नवरात्री का त्यौंहार पर पूरे भारतदेश में बड़ी अलग-अलग तरीकों से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता हैं और इसकी तैयारियां काफी दिनों पहले से ही शुरू हो जाती हैं। खासतौर से गृहणियां घर कि सफाई में लग जाती हैं ताकि त्यौंहार पर घर की चमक के साथ उसका आकर्षण भी बढ़ा रहे। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से घर को आकर्षक बनाने में मदद मिलेगी। तो आइये जानते है इन टिप्स के बारे में।

पूरी सफाई
त्योहारों की तैयारी शुरू होती है घर की सफाई से। सारे फर्नीचर को एक तरफ कर दीजिए और घर का कोने-कोने की सफाई कीजिए। रोज के झाडू-पोछा में घर के कई कोने छूट जाते हैं। फर्नीचर के नीचे भी सफाई नहीं हो पाती है। नतीजा यह होता है कि इन जगहों पर काफी कूड़ा जमा हो जाता है।

खिड़कियों और ग्रिल की सफाई
खिड़कियों का ग्रिल पर धूल-मिट्टी बहुत ज्यादा होती है। चिमटे पर टावल लपेट कर इससे आप ग्रिल की सफाई करें। खिड़कियों की जाली को पेंट वाले ब्रश के साथ साफ करने से धूल-मिट्टी आसानी से साफ हो जाती है।

दरवाजे की देखभाल

साफ-सफाई में अक्सर लोग दरवाजों को नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन यहीं मकड़ियों के छिपने की खास जगह होती है। लकड़ी के दरवाजों को सूखे कॉटन के कपड़े के साथ साफ करें।

फर्श की चमक
घर के फर्श को आसानी से साफ करने के लिए पानी में बेकिंग सोड़ा और नींबू मिलाएं। आप इसमें सिरका भी डाल सकती हैं। इससे फर्श साफ करें,चमक उठेगे।

हटाएं गैरजरूरी चीजें

अपनी सारी अलमारियों, कबर्ड्स, और रैक की अच्छे से छानबीन करें। साल भर हम कई छोटी से छोटी चीज को भी अपनी अलमारी में संभालकर रखते हैं। इनकी जरूरत न होने पर भी ये शेल्फ पर ऐसे ही पड़ी रह जाती है। ऐसी सभी चीजों को हटा दें और अपनी अलमारी को सलीके से लगा लें।