इन टिप्स की मदद से छोटा रूम भी दिखने लगेगा बड़ा, जानें आर आजमाए

एक बड़ा और सुंदर आशियाना किसे नहीं चाहिए। लेकिन तेजी से बढ़ती महंगाई और कम सैलरी में बड़ा घर खरीद पाना संभव नहीं है , लेकिन उम्मीद न छोड़ें, क्योंकि छोटे घरों को भी खूबसूरत और शानदार दिखाने के कई तरीके होते हैं। छोटे घर को बड़ा दिखाने के लिए कुछ सिंपल रूल्स फॉलो करने की जरूरत होती है।दरअसल घर या कमरे में स्पेस का कम होना न केवल अहसज महसूस करवाता है, बल्कि घर को सजाने के लिए आप अपनी पसंद की चीजें भी खरीद नहीं पाते। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे आप कम स्पेस वाले कमरे को बड़ा दिखा सकते हैं।

कालीन की जगह खरीदें गलीचा

अगर आपने अपने घर को अच्छा दिखाने के लिए बड़े-बड़े कालीन खरीदने की सोची है, जबकि आपके रूम छोटे हैं तो यह फैसला बहुत गलत साबित होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि कालीन ज्यादा स्पेस लेता है, इससे रूम छोटा दिखता है। भारी-भरकम कालीन की बजाय हल्के रंग के खूबसूरत डिजाइन वाले गलीचे खरीदें, इससे आपका रूम कंजेस्टेड नहीं लगेगा।

हल्का रंग

घर की दीवारों पर जितने ज्यादा हल्के पेंट या सफेदी का इस्तेमाल होगा जगह उतनी ज्यादा बड़ी लगेगी। बेडरूम की दीवारों पर सफेद या कोई भी हल्का रंग आपको ज्यादा जगह होने का एहसास दिलाएगा।कमरों को बड़ा दिखाने के लिए दीवारों की तरह ही परदे भी हल्के रंग के चुनें या फिर परदों और दीवारों का रंग एक सा रखें। परदे एक ही कलर के हों, बहुत ज्यादा रंग-बिरंगे न हों या उस पर बड़े पैटर्न न बने हों। नेट के बने परदे आपके रूम के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।

बिल्ट

इन वॉल शेल्फ-बेड के सिरहाने की तरह दीवार में बिल्ट-इन वॉल शेल्फ लगवाएं। इससे आपका सभी छोटा-मोटा सामान इनमें आ जाएगा और देखने में भी अच्छा लगेगा। बस किताबों को एक लाइन में, फोटो फ्रेम्स को एक लाइन में, शो-पीसेज़ को एक लाइन में और बाकी सामानों को भी सीक्वन में रखें। अगर किसी भी ड्रॉर में कुछ भी रखेंगे तो ये भी खराब लगेगा।

शीशे के लिए सही जगह चुनें

शीशा आपके कमरे को बड़ा दिखाने में मदद करता है। दिन और रात के दौरान कमरे की चमक बढ़ाने के लिए शीशा नेचुरल और आर्टिफिशल दोनों प्रकार के लाइट को रिफ्लेक्ट करता है। इससे कमरे में लाइट बाउंस करती है, जिससे रूम बड़ा दिखता है। इसलिए अपने बेडरूम में मिरर के लिए सही जगह चुनें। बाहरी लाइट रिफ्लेक्ट करे, इसके लिए खिड़की के पास मिरर रखना विशेष रूप से प्रभावी है। इसके अलावा दीवार और कांच के टेबलटॉप पर लगा मिरर भी कमरे को बड़ा दिखाने में सहायता करता है। कमरे को बड़ा दिखाने के लिए आप मिरर कैबिनेट डोर का भी उपयोग कर सकते हैं।

जरूरी फर्नीचर ही लगाएं

अक्सर घर को सजाने के लिए हम अच्छे से अच्छा फर्नीचर लाने की सोचते हैं। फर्नीचर रखने से पहले हम कमरे की जगह भी नहीं देखते हैं और सोचने लगते हैं कि बस अंदर आ जाए तो रूम अच्छा लगने लगेगा। लेकिन यह पूरी तरह से सही नहीं है। अपने आने-जाने वालों को दिखाने के लिए कई बार हम अपने रूम को फर्नीचर रूम बना देते हैं। ऐसे में आपको सबसे पहले अपने रूम में कम से कम फर्नीचर को लगाना होगा, ताकि रूम खुला-खुला नजर आए और देखने में अच्छा लगे। रूम कंजेस्टेड लगेगा तो वहां आपको भी घुटन महसूस होगी।