घर में लगाये इन पौधों से आती है नकारात्मक ऊर्जा, सेहत पर भी पड़ता है असर

घर वो जगह है जो इन्सान की पहली जरूरत होता है। व्यक्ति घर की साफ़ सफाई से लेकर उसकी सजावट का पूरा पूरा ख्याल रखता है। घर की सकरात्मक ऊर्जा को बनाये रखने के लिए गार्डनिंग तक करता है लेकिन कई बार वह कुछ ऐसे पोधो का घर को सजाने के लिए समावेश कर लेते है जिनकी वजह से नकारात्मक ऊर्जा संचार होने लग जाता है। इन पोधो की वजह से घर परिवार के सदस्यों की सेहत पर असर डालता है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही पोधो के बारे में बतायेंगे...

* घर में कभी भी कांटेदार फूल या पौधे नहीं लागाने चाहिए। इनको लगाने से घर में नैगेटिव एनर्जी का वास होता है। इसके अलावा घर में कभी ऐसे पौधे भी नहीं लगाने चाहिए। जिनके टूटने पर दूध निकलता हो। ऐसे पौधों को लगाने से जीवन में हमेशा कष्ट ही रहता है।

* हिंदू धर्म में इन दोनों पेड़ों को बहूत ही पवित्र माना जाता है। इनको कभी भूलकर भी घर में नहीं लगाना चाहिए। इनको घर में लगाने से अशुभ फल की प्राप्ति होती है। यदि आपके घर में बरगद और पीपल का पेड़ उग गया है तो उसको निकालवा दें।

* घर के ईशान और पूर्ण दिशा में ऊंचे पेड़ नहीं लगाने चाहिए। इसके साथ ही घर के आंगन में भी इस तरह के पेड़ लगाने से बचना चाहिए। इसको लगाने से घर में नैगेटिव एनर्जी का बास होता है। इसके साथ ही ये घर लोगों पर भी बुरा असर डालती है।

* अमलतास का पोधा भी घर में नही लगाना चाहिए। यह घर में नकारात्मक ऊर्जा के लिए उतरदायी होता है।