आने वाले दिनों में दिवाली का पर्व आने वाला हैं जिसे देशभर में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता हैं। दिवाली आने से कई दिनों पहले ही इसकी तैयारी शुरू हो जाती हैं। दिवाली पर सभी अपने परिवार और दोस्तों संग आनंद उठाते हैं। लेकिन अगर आपके घर में पालतू जानवर भी हैं तो इनका भी अच्छे से ख्याल रखने की जरूरत होती हैं। जी हां, दिवाली के दिनों में पटाखों और शोरगुल से पैट्स बैचेन हो जाते हैं। ऐसे में उन्हें आपकी जरूरत होती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें ध्यान रखकर अपने पेट्स का ख्याल रख सकेंगे ताकि कोई अनहोनी ना हो।
पटाखों से रखें दूर
आपको ये तो पता ही होगा कि पैट्स के कान और आंखें बहुत ज्यादा संवेदनशील होते हैं। इसलिए कोशिश करें कि उन्हें किसी ऐसे रूम में रखें जहां तक ज्यादा आवाज न पहुंच सके। वरना आपके पेट्स एकदम से आक्रमक हो सकते हैं। ज्यादा तेज आवाजों से पैट्स डिप्रेस भी हो जाते हैं। आप चाहें तो उनके डॉक्टर से बात करके उन्हें इसके लिए कोई दवा भी दिलवा सकते हैं।
पेट के साथ दिवाली मनाएं
अगर आपका पैट अभी कुछ महीनों का ही है तो उसे अलग रूम में रखने के बजाय अपने साथ ही रखें और उसे भी अपने मेहमानों से मिलवाएं इससे उसे भी अच्छा लगेगा। लेकिन ध्यान रखें कि वो खाने की चीजों को सूंघे ना।
पैट्स को भी दे समय
ये सही है कि इस त्यौहारी सीजन में आप हर समय उनके साथ नहीं रह सकते लेकिन कोशिश करें कि आपके बिजी रहने के चक्कर में आपके पैट को बोरियत न हो। पटाखों की आवाज की वजह से वो तनाव में आ सकते हैं। इसलिए कुछ समय उनके लिए भी निकालें।
दरवाजों को खुला न छोडें
अगर आप चाहते हैं कि आपके पैट को दिवाली के धूम-धड़ाके से परेशान न हो तो शाम होने से पहले ही उसके गेट को अच्छे से बंद कर दें ताकि पटाखों की आवाज उसे ज्यादा परेशान न करे। साथ ही आप अपने पेट के कमरे में सॉफ्ट म्यूजिक भी प्ले कर सकते हैं। इससे उसका ध्यान पटाखों पर कम रहेगा और वो खुद को ज्यादा सेफ फील कर सकेगा।
केमिकल वाले रंगों से ना बनाएं रंगोली
अगर दिवाली है तो रंगोली भी होगी ही। पर अगर आपके घर में पैट है तो यहां भी सावधानी रखने की जरूरत है। या तो आप ध्यान रखें कि इस जगह आप रंगोली बनाएं जहां आपका पैट्स ज्यादा न जाता हो या आप उसे रंगोली से दूर रखें। क्योंकि अगर ये केमिकल कलर आपके पैट के पेट के अंदर चला गया तो परेशानी हो सकती है। इसकी जगह आप फूलों वाली रंगोली बना सकते हैं। ऐसे में रंगों को देखकर वो एक्साईटमेंट में उन्हें खा भी लें तो भी कोई नुकसान नहीं होगा।
मीठे से दूर ही रखें
दिवाली पर घरों में मिठाइयां तो आती ही हैं पर ये आपके पैट्स के लिए सही नहीं है। अपने पैट्स को ऐसी कोई भी मिठाई या खाद्य वस्तु न खिलाएं जो उनके होठों पर चिपकती हो। क्योंकि उन्हें इसे पचाने में काफी परेशानी होगी। इसकी जगह उन्हें रोजाना दिया जाने वाला खाना ही दें।