चुटकियों में इन तरीकों की मदद से दूर करे स्मार्टफोन के कैमरे पर आए स्क्रैच को

हम कितना भी बचा ले लेकिन कई बार किसी चीज से खरोंच पड़ जाने के कारण हमारे स्मार्टफोन के कैमरे के लेंस पर स्क्रैच आ ही जाता है जिसकी वजह से चाहकर भी अच्छी फोटो क्लिक नहीं कर पाते हैं। चलिए हम आपकी इस परेशानी को दूर कर देते है। हम आपको कुछ ऐसे कारगर तरीके बताने जा रहे है जिनकी मदद से आप घर पर खुद ही स्मार्टफोन के लेंस के स्कैच को आसानी से साफ कर सकते हैं। यह है वो तरीके...

# इरेजर

इरेजर एक ऐसी चीज है जो हमारे घर में आसानी से मिल जाता है। वैसे तो इरेजर का इस्तेमाल हम पेंसिल से की गई लिखावट को मिटाने के लिए करते हैं लेकिन इरेजर से आप फोन के कैमरे के लेंस को साफ कर सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें इरेजर नया और साफ हो।

# टूथपेस्ट

वैसे तो टूथपेस्ट के फायदों के बारे में आप जानते ही होंगे, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इसका इस्तेमाल आप दांत साफ करने के साथ-साथ फोन के कैमरे के लेंस को साफ करने के लिए भी कर सकते हैं। थोड़ा-सा टूथपेस्ट कैमरे के लेंस पर लगाकर आप एक साफ कपड़े की मदद से उसे साफ कर सकते हैं।

# स्क्रैच रिमूवर

यदि इन सब तरीकों से भी स्क्रैच खत्म नहीं हो रहा है तो आप बाजार से स्क्रैच रिमूवर खरीद सकते हैं। स्क्रैच रिमूवर को लेंस पर लगाकर आप लेंस को आसानी से साफ कर सकते हैं।

# रबिंग अल्कोहल

रबिंग अल्कोहल की कुछ बूंदों को पानी में मिलाकर आप एक मुलायम कपड़े से फोन के कैमरे के लेंस को साफ कर सकते हैं। दो-तीन बार करने पर लेंस नए जैसा साफ हो जाता है।