जूलरी खरीदते समय रखें इन बातों का विशेष ध्यान, होगा आपको इसका पूरा फायदा

महिलाओं और लड़कियों को जितना प्यार अपनी ख़ूबसूरती से होता है उतना ही जूलरी से भी होता हैं और इसलिए ही वे जूलरी की शॉपिंग करना बहुत पसंद करती हैं। हांलाकि महिलाऐं शॉपिंग में परफेक्ट होती है लेकिन कभीकभार वे कुछ गलतियाँ कर बैठती है जिसकी वजह से उन्हें बाद में पछताना पड़ता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आपको जूलरी खरीदने में आसानी होगी। तो आइये जानते है इन टिप्स के बारे में।

* फ्री माइंड से खरीदें जूलरी

हमेशा फ्री माइंड से ज्वेलरी खरीदें। कोई भी ऐसी चीज दिमाग में नहीं होनी चाहिए जो आपको शॉपिंग करते वक्त कंफ्यूज करें। क्योंकि जूलरी ज्यादातर महंगी आती है और बार-बार नहीं खरीदी जाती। इसलिए फ्री माइंड होकर ही जूलरी खरीदें।

* प्राइस करें क्रॉस चेक

शॉपिंग पर जाने से पहले ऑनलाइन और ऑफलाइन चेक कर लें कि गोल्ड, सिल्वर या डायमंड के क्या प्राइस चल रहे हैं। कई बार जानकारी की कमी की वजह से दुकानदार आपको ठग लेता है। साथ ही पुराने डिजाइन चिपकाने की कोशिश भी करते हैं।
* अपने ऑउटफिट से मैच करती हुई लें जूलरी

जब हम किसी शोरूम से अपने लिए ड्रेस खरीदते हैं तो उसे ट्रायल रूम में जाकर उसकी फिटिंग, शेड और लुक को 10 बार चेक करते हैं। ठीक यही चीज जब आप जूलरी खरीदें तो उसके साथ भी करें। अगर आपको लग रहा है कि जो जूलरी आप खरीद रहे हैं वो हर तरह के ऑउटफिट के साथ मैच हो जाएगी और आप उसे जब चाहे पहन सकते हैं तो उसे तुरंत खरीद लें।

* अपने बजट में रहें

कई बार हमें चीजें पहली नजर में पसंद आ जाती है। लेकिन हम और अच्छे डिजाइन देखने के लालच में उस पहली चीज को इग्नोर कर देते हैं। जबकि ऐसा करना नहीं चाहिए। अगर आपको पहली नजर में कुछ पसंद आ रहा है तो और वो आपकी बजट के साथ मैच भी हो रहा है तो उसे उसी वक्त खरीद लें। अगले डिजाइन का इंतजार न करें।

* टेक्नीकल ज्ञान भी है जरूरी

जूलरी की ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त आपको थोड़ा extra conscious होने की जरूरत होती है। टेक्नीकल ज्ञान रखने के साथ ही डिजाइन, फिटिंग और रिटर्न पालिसी को अच्छी तरह चेक कर लें।

* अपनी हाइट और फेस कट का भी रखें ध्यान

अपनी हाइट और फेस कट को भी ध्यान में रखकर शॉपिंग करें। अगर आपका फेस छोटा है तो बहुत बड़ा पीस ना खरीदें। ऐज कम है तो ट्रेडिशनल ज्वेलरी के बजाय हलके और सस्ते डिजाइनर पीस लें। इसी तरह अधिक उम्र की महिलाओं को शैंडलियर के बजाय छोटे व सिंपल डिजाइन वाले टॉप्स खरीदें।