घर से सिगरेट की बदबू नहीं हो रही समाप्त, ले इन नुस्खों की मदद

सिगरेट पीना सेहत के लिए हानिकारक होता हैं, यहाँ तक कि सिगरेट के पैकेट पर भी यह चेतावनी बड़े अक्षरों में दी जाती हैं। लेकिन फिर भी लोग इसी अपनी आदत बना चुके हैं और इसका सेवन करते हैं। कुछ लोग तो ऐसे होते हैं जो अपने घर पर भी सिगरेट हाथ में लिए बैठे रहते हैं और उसकी बदबू पूरे घर का माहौल खराब कर देती हैं। सिगरेट की यह बदबू आसानी से घर से नहीं जाती हैं। अगर आपके घर में भी सिगरेट से जुडी ऐसी समस्या हैं तो आप इन नुस्खों की मदद से इस बदबू को दूर कर सकती हैं। तो आइये जानते हैं कैसे दूर करें घर से सिगरेट की बदबू।

* घर में हवा आने दें


सिगरेट के घुएं को बदबू को दूर करने के लिए घर की खिड़कियों को खुला छोड़ दें और घर में फ्रैश हवा आने दें। फ्रैश हवा से सिगरेट की बदबू गायब हो जाएगी।

* गर्म पानी से धोएं फर्श

सिगरेट की बदबू को दूर करने के लिए फर्श को सर्फ की बजाए घरेलू तरीके से साफ करें। इसके लिए गर्म पानी में 1/4 कप सिरका, 1/4 सोडा और 1/2 अमोनिया को मिक्स करके फर्श की सफाई करें। इससे बदबू उसी समय गायब हो जाएगी।

* एयर फ्रेशनर

घर से सिगरेट की बदबू दूर करने के लिए स्ट्रांग खूशबू वाला एयर फ्रेशनर घर में लगाएं। यह आपके घर को तरोताजा करके सिगरेट की बदबू को गायब कर देगा।

* सिरके का इस्तेमाल

एक कटोरे में सिरका डालकर उसे गर के कोने-कोने में 7-8 घंटे के लिए रख दें। इससे सिगरेट की बदबू गायब हो जाएगी।

* बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा को फर्श या कालीन पर छिड़ककर 1 घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद वैक्यूम क्लीनर से इसे साफ कर दें। आपके घर से सिगरेट के घुएं की बदबू गायब हो जाएगी।

* क्लोरीन ब्लीच

1/2 कप क्लोरीन ब्लीच और 4 लीटर गर्म पानी को बराबर मात्रा में मिक्स करके क्लीनिंग सौल्यूशन तैयार करें। इसके बाद इससे घर के सिंक, शावर, बाथटब, काउंटरटॉप, चमकीले टाइल, विनाइल, और फर्श साफ करें। इससे बदबू गायब हो जाएगी।