सर्दी के दिनों में प्रदूषण का स्तर वर्ष के अन्य दिनों की तुलना में काफी बढ़ जाता है। आप फ्रेश हवा के लिए मॉर्निंग वॉक पर भी जायेंगे तो हो सकता है आप ठीक से सांस ना ले पायें।अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ रखने के साथ ही आप एयर प्युरिफायर भी खरीद सकते हैं जो आपके घर की हवा को साफ करनें के साथ ही भीनी भीनी खुशबू से भी घर को महका देती है। जानते हैं कुछ ऐसे तरीकों के बारे में जिनकी सहायता से आप घर की हवा को शुद्ध बना सकते हैं
प्योरिफायर
ठंड में प्रदूषण परेशान करता है और आपकी तबियत भी खराब कर सकता है। सांस के रोगियों को डाक्टर भी घर में एयर प्योरिफायर इंस्टाल करने की सलाह देते हैं।एयर प्योरिफायर प्रदुषित हवा को कई बार साफ करता है तथा हवा को रिसाइकल करता है। जिससे हवा की क्वालिटी में सुधार होता है।इसमें लगे फिल्टर हवा को शुद्ध रखते हैं और हवा में नमीं नहीं लाने देते।
ह्यूमिडीफायर
हवा में नमीं लाते हैं जो चेस्ट में इंफेक्शन ओर साइन्स के मरीजों के लिये लाभदायक होते हैं।इनका मुख्य काम हवा का रूखापन दूर करना है।इसमें पानी डालते रहना जरूरी है।
वेंटिलेशनआपके घर की हवा को साफ रखने में वेंटिलेशन का केन्द्र एक महत्वपूर्ण रोल होता है।साथ ही साथ यह प्रकाश को भी नियंत्रित करता है।
एक्जास्ट फैन
किचन तथा बाथरूम में एकजास्ट फैन लगे होने से यहां की स्मेल तथा,धुंआ को कम किया जा सकता है।अगर किचन में एक्जास्ट लगा हुआ होगा तो किचन की दीवारें भी गंदी कम होंगी।
प्योरिफायर प्लांट्स
घर का हवा को साफ करने में घर में लगे पेडाें की बहुत ज्यादा भूमिका होती है।पीपल,बरगद,नीम ऐसे पेड हैं जो अपने आस पास की हवा को साफ करते हैं लेकिन इन्हें जगह की कमीं के कारण घर पर नहीं लगाया जा सकता है।आजकल बाजार में कई ऐसे छोटे प्लांट्स मिलते हैं जिन्हें आप घमले में लगाकर घर की हवा को तो कर सकते हैं।ड्वार्फ डेट पाम, पीस लिली,रबर प्लांट,क्रसेंथमम,बॉस्टन फर्न,स्पाइडर प्लांट ऐसे कई प्लांट हैं जिनसे घर की हवा को साफ किया जा सकता है।