बारिश में महिलाओं के कपडे कर सकते हैं उन्हें शर्मिंदा, ध्यान रखें इन बातों का

बारिश अर्थात मानसून का समय खुशियों के साथ चिंताएं भी लेकर आता हैं। खासकर महिलाओं के लिए कि इस मौसम में कौनसे कपडे पहने जिससे कि फैशन से भी जुड़े रहें और बारिश के कारण शर्मिंदा होने की भी जरूरत ना पड़े। कभी-कभार क्या होता है कि बारिश के कारण कपड़ों के गीले होने से महिलाओं के लिए असहज स्थिति उत्पन्न हो जाती हैं, ऐसे में बारिश के दिनों में कपड़ों के चयन पर महिलाओं को बहुत सावधानी बरतनी पड़ती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जो बारिश के दिनों में आपको कपड़ों की चिंता से मुक्त करें कि क्या पहनें और क्या नहीं।

* बरसात में हमेशा ऐसे कपड़ों का इस्तेमाल करें जो भीगने पर जल्दी सूख जाएं।

* बरसात में कौटन व लिनेन के कपड़े न पहनें। ये जल्दी नहीं सूखते हैं।

* पौलिएस्टर, क्रैप्स, नायलोन जैसे कपड़े भीगने के बाद जल्दी सूख जाते हैं। अत: इन का इस्तेमाल करें।

* जौर्जेट, शिफौन या अन्य पारदर्शी कपड़े न पहनें, क्योंकि ऐसे कपड़ों के भीगने पर अंगप्रदर्शन हो सकता है।

* अगर आप को लगता है कि कपड़े भीगने पर आप के अंतर्वस्त्र दिख सकते हैं तो आप कपड़ों के अंदर मोटी स्लिप और स्लैक्स पहनें। इस से कपड़ों के भीगने के बाद आप के अंतर्वस्त्र नहीं दिखेंगे।

* बरसात के मौसम में लैदर की फैशनेबल चीजों का इस्तेमाल न करें।

* अगर बरसात में भीगने की संभावना हो तो हमेशा गहरे रंग के कपड़े पहनें। इन के भीग जाने पर अंतर्वस्त्र दिखेंगे नहीं।

* ज्यादा तंग कपड़े न पहनें, क्योंकि इन के भीगने पर आप का पूरा शरीर नजर आएगा।

* बरसात में नायलोन, पौली कौटन टीशर्ट और थ्रीफोर्थ पैंट पहनना सुविधाजनक रहेगा।

* बरसात में साड़ी न पहनें। ढीलेढाले और आरामदायक कपड़े पहनें।

* पीरियड्स का समय हो तो रेनकोट जरूर पहनें। इस से कपड़े भी गीले नहीं होंगे और आप को आराम भी महसूस होगा।