हर साल करवा चौथ पर महिलाएं लाल रंग के सूट में सज-धज कर रेडी होती हैं, लेकिन वही लाल रंग का आउटफिट बार-बार पहनना थकाऊ लग सकता है। इस बार अपने लुक को थोड़ा हटके और ट्रेंडी बनाने के लिए आप इन नए कलर ऑप्शन्स के कुर्तों को ट्राई कर सकती हैं। खास बात यह कि ये कलर सिर्फ करवा चौथ ही नहीं, बल्कि किसी भी स्पेशल ओकेजन पर भी बेहतरीन दिखते हैं। आइए जानते हैं 7 लेटेस्ट और फैशनेबल कलर पैटर्न।
हॉट पिंक एंब्रायडरी कुर्ताहॉट पिंक इस समय फैशन की दुनिया में बेहद ट्रेंड में है और आने वाले समय तक यह ट्रेंड में रहेगा। करवा चौथ के दिन अगर आप लेटेस्ट और फ्रेश लुक चाहती हैं, तो हॉट पिंक कलर के कुर्ते को चुनें। इस कलर की खासियत यह है कि इसे आप अन्य किसी मौके पर भी आसानी से पहन सकती हैं। आप चाहें तो इस कुर्ते के साथ गोल्डन या सिल्वर एक्सेसरीज पहन सकती हैं, जिससे लुक और भी ग्लैमरस बन जाएगा। हॉट पिंक रंग हर स्किन टोन पर खूबसूरती से खिलता है और इस पर गोल्डन एंब्रायडरी या हल्के जरी वर्क के डिज़ाइन इसे और भी रॉयल लुक देते हैं। इसे आप अनारकली या शरारा स्टाइल में भी पहन सकती हैं, जिससे आपका लुक ट्रेंडी और मॉडर्न लगेगा।
पर्पल शेडपर्पल के शेड जैसे लेवेंडर और लायलेक इन दिनों काफी लोकप्रिय हैं। खासतौर पर साड़ियों में यह कलर खूब ट्रेंड में है। लेकिन अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं, तो लेवेंडर कलर के शरारा सेट को करवा चौथ पर पहनें। यह लुक आपको बिल्कुल हटके और आकर्षक बनाएगा। इस रंग के आउटफिट को पेयर करें हल्की या मेटैलिक ज्वैलरी के साथ, जैसे पर्ल इयररिंग्स या पोल्की नेकपीस। यह कलर शाम के लाइटिंग में और भी खूबसूरत दिखता है, जिससे आपकी फोटोशूट या सेल्फी पर चमक और ग्रेस दिखाई देगा।
डस्की ऑरेंज कलरब्राइट ऑरेंज की जगह डस्की ऑरेंज कलर को अपनाएं। यह कलर पूजा के लिए शुभ होने के साथ-साथ हर स्किन टोन पर खूबसूरत लगता है। इस कलर के कुर्ते में आप करवा चौथ की रौनक में चार चाँद लगा देंगी। आप चाहें तो इसे गोल्डन या ब्रॉन्ज़री ज्वैलरी के साथ मैच कर सकती हैं। हल्का मेकअप और शिमर लिपस्टिक इस कलर के लुक को और भी ग्लैमरस बनाएगी। डस्की ऑरेंज शेड को फ्लोरल प्रिंट या हल्के एंब्रायडरी वर्क के साथ पहनें, तो लुक मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों लगेगा।
पीच कलरहैवी एंब्रायडरी के साथ पीच कलर के कुर्ते पहनकर करवा चौथ की पूजा के लिए तैयार हों। यह कलर आपको न सिर्फ ग्लो देता है बल्कि पतिदेव की नजरें भी बस आप पर टिक जाएंगी। पीच रंग का हल्का पेस्टल शेड फेस को फ्रेश और नेचुरल लुक देता है। इसे गोल्डन ज्वैलरी या लेयर्ड नेकपीस के साथ पहनें, ताकि लुक और भी रॉयल लगे। इसके साथ मैचिंग डुपट्टा और हील्स आपके लुक को परफेक्ट फिनिश देंगे।
गोल्डन ब्राउन कलरगोल्डन ब्राउन कलर इस समय फैशन में ट्रेंड कर रहा है। साड़ी के अलावा अनारकली कुर्ते के लिए भी यह कलर शानदार विकल्प है। अगर आप करवा चौथ के लिए नए आउटफिट की तलाश में हैं, तो इस कलर को जरूर चुनें। गोल्डन ब्राउन रंग पर हल्का मेटैलिक वर्क या जरी बॉर्डर इसे और भी आकर्षक बनाता है। इसे क्लासिक गोल्ड ज्वैलरी, ब्रॉन्ज़ कड़े और स्टेटमेंट रिंग्स के साथ पहनें। यह कलर शाम और दिन दोनों समय के लिए उपयुक्त है।
प्रिंटेड पिंक सूटपिंक कलर हमेशा ही फैशन में बना रहता है। एंब्रायडरी के अलावा प्रिंटेड डिज़ाइन में भी पिंक कलर खूबसूरत लगता है। करवा चौथ पर प्रिंटेड पिंक सूट पहनकर आप अपने लुक को और भी आकर्षक बना सकती हैं। फ्लोरल या एथनिक प्रिंट के साथ हल्का सिल्वर या गोल्डन एक्सेसरीज इसे और भी खूबसूरत बनाएंगी। इसे आप स्टाइलिश जूते और क्लच के साथ मैच करें, तो करवा चौथ का लुक मॉडर्न और स्टाइलिश दिखेगा।
ऑल टाइम फेवरेट रेडलाल रंग का कुर्ता हमेशा करवा चौथ पर महिलाओं का पसंदीदा होता है। इस बार हल्के वजन के बजाय गोटा पट्टी वर्क वाला हैवी रेड डिज़ाइन पहनें। इससे आपको नई दुल्हन जैसा लुक मिलेगा और पतिदेव की तारीफों की भरमार होगी। रेड कलर को गोल्डन ज्वैलरी और मैचिंग हील्स के साथ पहनें। इस रंग की खासियत यह है कि यह हर मौके पर और हर स्किन टोन पर खूबसूरती से खिलता है। हैवी गोटा वर्क या ज़री बॉर्डर के साथ यह कुर्ता परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक देगा।