अगर आप अपनी सहेली या कजिन की शादी के मेहंदी फंक्शन के लिए परफेक्ट लुक की तलाश में हैं, तो अनन्या पांडे का ये गॉर्जियस लुक आपके लिए शानदार इंस्पिरेशन साबित हो सकता है। हाल ही में एक्ट्रेस ने फ्रेंड की मेहंदी सेरेमनी के लिए तैयार हुए अपने ट्रेडिशनल अवतार की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, जिन्हें देखकर हर कोई उनके एथनिक चार्म का दीवाना हो गया।
मेहंदी के लिए परफेक्ट वाइब वाला लहंगामेहंदी फंक्शन में जहां कलरफुल और हल्के-फुल्के लहंगे का ट्रेंड छाया रहता है, वहीं अनन्या का यह ब्लू एंड गोल्ड कॉम्बिनेशन लहंगा अपने एलीगेंट और फेस्टिव टच की वजह से सबका ध्यान खींच रहा है। इस लहंगे में शानदार मिररवर्क और बारीक गोल्ड एंब्रायडरी की गई है, जो इसे बेहद रॉयल बना रही है। बांधनी प्रिंट से सजा यह ए-लाइन लहंगा न केवल पारंपरिक है, बल्कि इसकी नॉन-फ्लेयर डिजाइन इसे डांस-फ्रेंडली भी बनाती है, ताकि आप खुलकर थिरक सकें।
ब्लाउज डिजाइन जिसने बढ़ाई एथनिक चार्म की खूबसूरतीइस लुक की खासियत इसका ब्लाउज डिजाइन भी है। अनन्या ने हल्की फिटिंग वाला स्टाइलिश और कंफर्टेबल ब्लाउज पहना है, जिसकी जीरो नेकलाइन और शॉर्ट स्लीव्स उसे देसी और ग्लैमरस टच दे रही हैं। मस्टर्ड येलो और रॉयल ब्लू का कॉम्बिनेशन बेहद ब्राइट और फेस्टिव मूड क्रिएट कर रहा है। अगर आप भी अपने लहंगे में दुपट्टे की झंझट से बचना चाहती हैं, तो अनन्या की तरह ब्लाउज को फोकस पॉइंट बना सकती हैं।
स्टाइलिंग जिसने लुक को बना दिया और भी खासअनन्या की सिंपल लेकिन इम्प्रेसिव स्टाइलिंग ने इस पूरे लुक को और निखार दिया। उन्होंने अपने बालों को स्लीक ब्रेड में बांधा और माथे पर छोटी सी बिंदी लगाकर एकदम देसी टच दिया। गले में ग्रीन चोकर नेकपीस, कानों में झुमके और हाथों में ट्रेडिशनल कड़ा उनके राजस्थानी-प्रेरित लुक को पूरा कर रहे हैं।
अनन्या पांडे का यह ट्रेडिशनल लहंगा लुक न केवल फैशन लवर्स के लिए इंस्पिरेशन है, बल्कि मेहंदी या हल्दी जैसे फंक्शन के लिए भी एक आइडियल ऑप्शन है। उनकी तरह आप भी हल्के, कंफर्टेबल और कलरफुल लहंगे में रॉयल और रिफ्रेशिंग लुक पा सकती हैं।