करवाचौथ पर हर महिला चाहती है कि उसका लुक सबकी नजरों में बेमिसाल और आकर्षक दिखे। इसके लिए सिर्फ खूबसूरत साड़ी या लहंगा ही काफी नहीं है, बल्कि सही ज्वैलरी और स्टाइलिंग भी जरूरी है। अक्सर महिलाएं महंगे आउटफिट और ज्वैलरी पहनती हैं, लेकिन ब्लाउज की नेकलाइन के अनुसार ज्वैलरी न चुनने की वजह से लुक अधूरा लग सकता है। केवल रंग और मैचिंग के आधार पर ही ज्वैलरी का चुनाव करना पर्याप्त नहीं होता। आइए जानते हैं, ब्लाउज की नेकलाइन के अनुसार कौन सी ज्वैलरी सबसे बेहतर रहती है।
वी नेकलाइन
वी नेकलाइन वाले ब्लाउज के साथ लेयर्ड नेकलेस का विकल्प सबसे आकर्षक लगता है। अगर आप सिंपल और क्लासी लुक पसंद करती हैं, तो चोकर नेकलेस भी शानदार ऑप्शन है। रॉयल और ग्लैमरस लुक के लिए कुंदन या पोल्की शॉर्ट नेकलेस पहना जा सकता है। इसके साथ छोटे इयरिंग्स या स्टड्स पहनें, तो लुक और भी ग्रेसफुल दिखता है।
बोट नेकलाइन
बोट नेकलाइन वाली ब्लाउज में गर्दन और कंधों का हिस्सा खुला रहता है, इसलिए शॉर्ट नेकलेस इसे पूरी तरह शो नहीं कर पाते। इस नेकलाइन के लिए ओपेरा लेंथ नेकलेस सबसे सही रहती है, जिसकी लंबाई बस्ट तक होती है। यह लुक फेमिनिन और स्टाइलिश बनाता है। आप इसके साथ स्टड इयरिंग्स या स्टेटमेंट इयरिंग्स भी मैच कर सकती हैं।
राउंड नेकलाइन
राउंड नेकलाइन वाली ब्लाउज सबसे बहुपयोगी होती है, क्योंकि इसके साथ लगभग हर प्रकार की ज्वैलरी पहन सकते हैं। छोटे नेकलेस या लेयर्ड नेकलेस के अलावा लॉन्ग नेकलेस भी इस नेकलाइन के साथ शानदार दिखते हैं। ध्यान रहे कि छोटा नेकलेस ब्लाउज की नेकलाइन से छोटा ही होना चाहिए।
स्वीटहार्ट नेकलाइनस्वीटहार्ट नेकलाइन आजकल ब्लाउज और ड्रेसेज दोनों में बहुत पसंद की जा रही है। इसके साथ गोल्ड चेन वाला पेंडेंट बेहद सॉफ्ट और फेमिनिन लुक देता है। इसके अलावा राउंड नेकलेस भी इसके साथ खूबसूरती से मैच करता है। इस नेकलाइन के साथ आप हर तरह के इयरिंग्स पहन सकती हैं, चाहे स्टड्स हों या स्टेटमेंट इयरिंग्स।
स्क्वेयर शेप नेकलाइनस्क्वेयर नेकलाइन के ब्लाउज के लिए राउंड नेकलेस काफी सुंदर विकल्प है। शॉर्ट स्टेटमेंट नेकलेस भी इसे ग्रेसफुल बनाता है। आप चेन स्टाइल स्टेटमेंट नेकलेस के साथ स्टेटमेंट इयरिंग्स पहनकर ट्रेंडी लुक क्रिएट कर सकती हैं।
हाई नेक डिजाइन
हाई नेक वाले ब्लाउज में नेकलेस पहनने की जरूरत नहीं होती। इस नेकलाइन के साथ फोकस हेयरस्टाइल और इयरिंग्स पर रखना चाहिए। हाई नेक के साथ हेवी स्टेटमेंट इयरिंग्स फैंसी दिखते हैं, जबकि सिंपल लुक के लिए स्टड्स भी अच्छे ऑप्शन हैं।