कई लोगों को प्याज काटने के समय आंखों में आंसू आते हैं। प्याज में सिंथेस एंजाइम मौजूद होते हैं जिसकी वजह से प्याज काटटे वक्त आपकी आंखों से आंसू निकलते हैं। ये एन्जाइम आपके आंखों में जलन पैदा करते हैं जिसकी वजह से आंखों से आंसू निकलते हैं। अगर प्याज काटते हुए आपके आंखों से भी आंसू निकलते हैं और आपको भी दिक्कत होती हैं तो इससे बचने के लिए कुछ तरीके अपना सकते हैं। तो आइए आपको इन तरीकों के बारे में बताते हैं।
पानी में काटे प्याज
पानी में प्याज काटने से वेपर फॉर्मेशन बाधित हो जाता है और एन्जाइम को नष्ट करता है जिससे आंसू नहीं आते हैं। एक बर्तन में पानी डालें और फिर उसमें प्याज को रखकर काटें। ऐसा करने से आपकी आंखों से आंसू नहीं आएगें।
पानी में प्याज को भिगोएं
पानी में प्याज को भिगोने से पानी प्याज में मौजूद एसिडिक एंजाइम को रिलीज होने से रोकता है जिससे आंसू नहीं आते हैं। एक बर्तन में पानी डालें और प्याज को छिलकर उसमें डालकर 5-10 मिनट तक छोड़ दें और फिर उसे निकालकर काटें। इससे आपकी आंखों में आंसू नहीं आएंगें।
गर्म पानी के पास प्याज काटेंगर्म पानी प्याज से निकलने वाले भांप को बाधित करता है और उसे आपकी आंखों तक पहुंचने से रोकता है जिससे आपको जलन महसूस नहीं होती है और ना ही आंसू आते हैं। एक बर्तन में गर्म पानी डालें और प्याज को उसके पास रखकर काटें।
कैंडल जलाएं
कैंडल से निकलने वाला हीट एसिड एन्जाइम को आपके लैक्रिमल ग्लैंड तक पहुंचने से रोकता है जिससे आपकी आंखों से आंसू नहीं निकलते हैं। प्याज काटटे वक्त कैंडल जला लें और उसके जस्ट बगल में प्याज काटें। इससे आपकी आंखों से आंसू नहीं
च्यूइंगम चबाएं
च्यूइंगम की वजह से आप मुंह से सांस लेते हैं। जब आप मुंह से सांस लेते हैं तो प्याज से निकलने वाली भांप कम मात्रा में आपके नाक के जरिए अंदर जाता है। इस वजह से आंखों से आंसू नहीं निकलते हैं।