एयर कंडीशनर का रखरखाव बहुत जरूरी, इस तरह करें साफ-सफाई

एयर कंडीशन को समय रहते साफ नहीं करेंगे तो इससे हवा भी शुद्ध नहीं आएगी और इसके खराब होने का भी डर रहता है। एयर कंडीशनर से हमें ठंडी हवा मिलती है ऐसे में इसका मजा तो हर कोई लेना चाहता है, लेकिन कई बार हम ऐसी की सफाई पर बिलकुल भी ध्यान नहीं देते, और न ही उसकी अच्छी तरह से देखभाल करते हैं। इसलिए इसकी सफाई काफी जरुरी है। यदि हम इसकी सफाई नहीं करेंगे तो यह उपकरण कुछ ही दिनों में ख़राब हो जायेगा या ठीक से काम नहीं करेगा। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि एयर कंडीशनर को किस तरह से साफ किया जाए, जिससे यह ज्यादा समय तक चले और आपको उससे ठंडी हवा भी मिलते रहे।

फिल्टर की सफाई

सबसे पहले अपने AC को साफ करते समय पूरी तरह से पावर ऑफ कर दें। यदि फ़िल्टर पुराना हो गया हो तो उसे बदल दें, पर अगर आपको लगता है, कि वह और ज्यादा दिन तक चलेगा तो उसमे जमीं डस्ट को किसी टूथ ब्रश की मदद से झाड़ दें। और साथ ही फिल्टर के ऊपर डिजर्जेंट के घोल से स्प्रे करें और फिर उसे गरम पानी में डुबो दें। और फिर इसे गरम पानी से बाहर निकालें और अच्छे से ब्रश करें।

कॉइल की सफाई

कॉइल को साफ करने के लिए एयर स्प्रे का इस्तेमाल एक बेहतरीन उपाय है। इन क्लीनर्स की मदद से ऐसी से डस्ट धुआँ और छोटे पत्थर आदि पूरी गंदगी निकाली जा सकती है। लेकिन ध्यान रहे एयर स्प्रे का इस्तेमाल करते समय ध्यान देना चाहिए की स्प्रे सिर्फ कॉइल पर लगे और इलेक्ट्रिक वायर पर ना जाए। इसलिए स्प्रे पूरी सावधानी से ही डालें।

यूजर गाइड पढ़ें

AC का फिल्टर निकालने से पहले ध्यान से यूजर गाइड अवश्य पढ़ें क्योंकि अलग-अलग मॉडल में फिल्टर की जगह भी अलग होती है। ऐसी के फिल्टर को आसानी से पानी से धोया जा सकता है। आप ऐसी का फिल्टर बदल भी सकते हैं। अगर फिल्टर से बदबू आ रही है तो उसे धोने की जगह बदलना आपके लिए ज्यादा अच्छा होगा।

मोटर की सफाई

एयर कंडीशनर की मोटर को वैक्यूम क्लीनर से साफ करें। ध्यान रखें मोटर पर पानी न पड़े नहीं तो यह खराब हो जाएगा। किसी गीले कपड़े या टीशू पेपर से पंखे के ब्लेड अच्छे से साफ करें। ब्लेड को साफ करने के बाद इन पर थोड़ा-सा तेल लगा दें ताकि यह बेहतर ढंग से काम करें।

ध्यान रखें

अगर आप एयर कंडीशनर को अंदर से साफ कर रहें हो, तो इस बात का ध्यान रहे कि उसके तार पर बिल्कुल भी पानी न लगे। क्योकि इससे शार्ट सर्किट होने का खतरा हो सकता है। और साथ ही ऐसी की सफाई के बाद उसकी ब्लेड्स में थोड़ा सा तेल जरुर डाल दें, जिससे वह और भी बेहतर काम करे। सफाई करने के बाद एयर कंडीशनर को खुला छोड़ दें, जिससे वह अच्छी तरह से सूख जाए। जब वह सूख जाए तब उसके सारे पुर्जे अपनी जगह पर फिक्स करें और देखें की वह ठीक से चल रहा है या नहीं