उबली चाय पत्ती फेंकने के बजाय यहां करें उनका इस्तेमाल, कई काम बनेंगे आसान

भारत में चाय की महत्ता इसी बात से जानी जा सकती है कि लोगों के दिन की शुरुआत ही इसी के साथ होती हैं। कई घरों में तो दिनभर में कई बार चाय बनती हैं। इस दौरान देखा जाता हैं कि दिनभर में कई बार उबली चाय पत्ती डस्टबिन में फेंकी जाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उबली चाय पत्ती को दोबारा कई काम में इस्तेमाल लिया जा सकता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको व्यर्थ हो रही इस उबली चाय पत्ती के उन्हीं कामों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में...


बाल चमक उठेंगे
उबली चाय पत्ती को साफ पानी से धोकर उसे अच्छे से दोबारा उबाल कर छान लें, और इस पानी को ठंडा करके इससे आप अपने बालों को धोएं। ऐसा हफ्ते में दो बार करें। इससे आपके बाल मुलायम और चमकदार बनेंगे।

चोट पर लगाएं

उबली चाय पत्ती में एंटी ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं। इसका इस्तेमाल आप अपने घाव को ठीक करने में कर सकते हैं। चाय पत्ती को धो लें और साफ पानी में उसे एक बार फिर से उबाल लें। उसके बाद उसे पीस कर उसका लेप बनाकर घाव पर लगाएं और जिस पानी में उसे उबाला है उसे फेंके नहीं पानी से घाव को साफ करें इससे आपकी चोट जल्दी ठीक

शीशे को चमकाएं
अक्सर शीशा साफ करते समय गौर किया होगा कि, जिस कपड़े से शीशा साफ कर रहे हैं उसमें कपड़े के रेशे शीशे पर चिपक जाते हैं, लेकिन आप उबली चाय पत्ती को साफ पानी में दोबारा उबालकर उसके पानी से शीशे पर स्प्रे करें और एक पेपर से साफ करें तो आपका शीशा चमक उठेगा।

पौधों में खाद
उबली चाय पत्ती पौधों के लिए खाद का काम करती है। इसके लिए आप प्रतिदिन चाय पत्ती को एक पात्र में एकत्र कर लें उसके बाद उसे साफ पानी से धोकर पौधों में खाद की जगह इस्तेमाल करें। इससे आपके पौधे खिल उठेंगे।