रोज़मर्रा की ज़िन्दगी से जुड़े 8 हाउसहोल्ड टिप्स

हर कोई चाहता है कि उसकी ज़िंदगी आसान हो। हमारे आसपास कई ऐसी चीजें होती हैं जिन्हें हम फालतू समझते हैं। लेकिन, उनमें थोड़ा सा दिमाग लगाया जाए तो वो ही चीजें हमारे बहुत काम आ सकती हैं। आज हम आपके साथ ऐसी ही कुछ चीजों पर बात करने वाले हैं। वो फालतू चीजें, जिनका इस्तेमाल आपकी लाइफ को आसान बना देगा। आमजन की भाषा में इन्हें 'लाइफ हैक्स' भी कहा जाता है और देसी भाषा में जुगाड़। तो आइये देखते है इन 8 लाइफ हैक्स को-

# अंडे को पानी में डालकर इस तरह पता लगा सकते हैं कि वो है कितना पुराना है ।

# अंडे उबालते समय उसमे एक चम्मच बेकिंग सोडा डाल दें, छिलका आसानी से अलग होगा।

# अगर आप अंडे से पीला वाला हिस्सा अलग करना चाहते हैं तो इस तरह प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल करें।

# जीन्स पर रेजर चलाकर उसमें चमक भी लाई जा सकती है और उसकी लाइफ भी बढ़ाई जा सकती है।

# पुराने लकड़ी के फर्नीचर पर अखरोट रगड़कर खरोंचों को दूर किया जा सकता है।

# बियर की बोतल पर गीला कागज लपेटकर फ्रिज में रखने से वह 2 मिनट में ठंडी हो जाती है।

# अगर जूतों में से बदबू आ रही हो तो उसमें सूखे टी बैग्स रख दें, बदबू चली जाएगी।

# अगर लिपस्टिक टूट जाए तो उसे मोमबत्ती या लाइटर की लौ से इस तरह जोड़ा जा सकता है।