घर का हर एक कौन साफ़ सुथरा हो तो घर से बीमारियाँ कोसो दूर रहती है। लेकिन अगर एक भी कौन गंदा है तो उस घर में बीमारी हमेशा ही देखने को मिलती है। ऐसे में घर के बाथरूम से आने वाली बदबू किसी का भी मूड खराब कर सकती है। ऐसे में घर पर मेहमान आये तो आपको शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। बाज़ार में से कई उत्पाद मिल जायेंगे जो बाथरूम की बदबू को दूर कर सकते है लेकिन इन उत्पादों की वजह से एलर्जी जैसी समस्याए उत्पन्न हो सकती है। ऐसे में आज हम आपको बतायेंगे घरेलू तरीके जिनकी मदद से आप बाथरूम की बदबू को दूर कर सकती है, तो आइये जानते है इस बारे में...
* बाथरूम की दुर्गंध दूर करने के लिए ये एक बहुत कारगर उपाय है। ज्यादा मात्रा में नींबू के रस को फ्लोर पर डाल दीजिए। कुछ देर के लिए बाथरूम को बंद कर दीजिए। उसके बाद साफ पानी से बाथरूम को धो लीजिए। आप महससू करेंगे कि बाथरूम साफ होने के साथ ही दुर्गंधमुक्त भी हो गया है।
* बेकिंग सोडा की कुछ ज्यादा सी मात्रा लेकर उसे बाल्टी में पानी लेकर घोल लीजिए। उसके बाद फ्लोर पर उस पानी को फैला दीजिए। कुछ देर उसे उसी तरह रहने दें। बाद में साफ पानी से फ्लोर को साफ कर लीजिए। ऐसे सप्ताह में दो बार करने से बाथरूम की बदबू चली जाएगी।
* सिरके की ज्यादा सी मात्रा को पानी में मिलाकर फर्श पर फैला दीजिए। इसके बाद उसे बाकी उपायों की ही तरह कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दीजिए। इस उपाय से एक ओर जहां बाथरूम का फ्लोर चमक उठेगा वहीं एक भीनी-भीनी सुगंध भी आने लगेगी।
*डिटर्जेंट पाउडर को पानी में मिलाकर फर्श की सफाई करने से एक ओर जहां फर्श चमक उठता है वहीं बदबू भी कम हो जाती है। सप्ताह में दो से तीन बार ऐसा करने से दुर्गंध हमेशा के लिए दूर हो जाती है।