उपयोग में लिया गया टी-बैग है बड़े काम की चीज, जानें इसके नायाब उपाय

भारत में हर कोई चाय पीने का शौकीन है। कई लोगो के दिन की शुरुआत तो चाय के बिना अधूरी होती है। चाय बनाने के लिए टी-बैग का इस्तेमाल किया जाता है। चाय बन जाने के बाद उस टी-बैगको यह मानकर फैंक दिया जाता है कि यह अब किसी का काम नही है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि काम में लिया गया यह टी-बैग अभी भी बहुत काम का हैं। जी हाँ, आप उपयोग में लिए गये टी बेग्स को दुबारा भी काम में ले सकते हो। आज हम आपको टी बेग्स को दुबारा काम में कैसे लेना है इसके बारे में बताएँगे, तो आइये जानते है इस बारे में....


* रोजाना फ्रिज की सफाई ना करने से उससे बदबू आने लगती है। इस बदबू को दूर करने के लिए टी बैग्स बहुत हैल्पफूल है। यूज किए हुए टी बैग्स को फ्रिज में रख दें। एेसा करने से धीरे-धीरे स्मैल दूर हो जाएगी।

* ग्रीन टी या फिर पेपरमिंट जैसे टी बैग्स से आप नेचुरल माउथवॉश भी बना सकते हैं। माउथवॉश बनाने के लिए टी बैग्स को गर्म पानी में भिगोकर ठंडा होने के लिए रख दें। आपका माउथवॉश तैयार है।

* कांच के शीशे पर पड़े दाग-धब्बों को भी टी बैग्स से दूर किया जा सकता है। यूज हुए टी बैग्स को खिड़की या ड्रेसिंग टेबल के शीशे पर हल्के हाथों से रगड़ें। एेसा करने से शीशे बिल्कुल नए नजर आने लगेंगे।
* लकड़ी के फर्नीचर और फर्श को चमकाने के लिए टी बैग्स को पानी में उबाल लें और फिर ठंडा होने के लिए रख दें। ठंडा होने पर टी बैग्स वाले पानी में नर्म कपड़ा डुबोकर फर्नीचर और फर्श की सफाई करें।
* टी बैग्स से चूहों को आसानी से घर के बाहर भगाया जा सकता है। टी बैग्स में पेपरमिंट ऑयल की कुछ बूंदें डाल दें। इससे चूहे, मकड़ी और चींटियों सब निजात पाई जा सकती है।