क्या आपके पसंदीदा कपड़ों से नहीं हट रहे स्‍याही के दाग, आजमाए ये 5 घरेलू उपाय

अक्सर देखा जाता हैं कि बच्चों की स्कूल युनिफोर्म या ऑफिस के कपड़ों में पेन की इंक लीक होने की वजह से निशान पड़ जाते हैं जो काफी मशक्कत करने के बाद भी नहीं जाते हैं। इंक के जिद्दी निशानों को कपड़ों से छुड़ाना आसान काम नहीं है। आपको इसके लिए कुछ आसाधारण तरीके अपनाने की जरूरत होती हैं ताकि आपका काम आसान बन जाए। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से कपड़ों से स्‍याही के दाग निकालने में मदद मिलेगी। तो चलिए हम आपको बताते हैं कुछ आसान घरेलू नुस्‍खे।

टूथपेस्‍ट

टूथपेस्‍ट से आप इंक के निशान हटा सकती हैं। इसके लिए आप किसी भी साधारण टूथपेस्‍ट का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। हां, जैल बेस्‍ड टूथपेस्‍ट का इस्‍तेमाल इंक के दाग को मिटाने के लिए न करें। आपको बता दें कि टूथपेस्‍ट में एक्‍सफोलिएटिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। कपड़े में जहां भी इंक के दाग लगे हैं, उन्‍हें टूथपेस्‍ट से पूरी तरह कवर कर लें और सूखने दें। जब टूथपेस्‍ट सूख जाए तो शर्ट को किसी अच्‍छे डिटर्जेंट से वॉश कर दें। 2-3 बार इस तरह कपड़े को वॉश करने पर इंक के दाग पूरी तरह से गायब हो जाएंगे।

नमक और नींबू

यह नुस्‍खा बेहद आसान है और इससे कपड़े पर लगे इंक के निशान काफी हद तक हल्‍के पड़ जाते हैं और कपड़े को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचता है। इसे लिए आपको एक चम्‍मच नींबू के रस में नमक मिक्‍स करना होगा। इस मिश्रण को टूथब्रश की मदद से कपड़े पर लगे इंक के दाग पर लगाएं और ब्रश से निशान को हल्‍का रगड़ें। इसे बाद आप कपड़े को डिटर्जेंट से वॉश कर सकती हैं। आपको बता दें कि नींबू में ब्‍लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं और वह कपड़े में लगे किसी भी तरह के दाग को रिमूव करने की क्षमता रखता है।

दूध


कपड़े के जिस हिस्‍से में इंक लग गई है, उतने हिस्‍से को रात भर के लिए दूध में डिप करके रख दें। सुबह उठ कर कपड़े को डिटर्जेंट से साफ कर लें। ऐसा करने से भी कपड़े पर लगे इंक के निशान हल्‍के पड़ जाएंगे। दरअसल दूध में ब्‍लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो कपड़ों पर लगे किसी भी तरह के दाग को साफ करने की क्षमता रखती हैं।

अल्कोहल

अल्‍कोहल की मदद से भी कपड़े पर लगे इंक के दाग रिमूव किए जा सकते हैं। इसके लिए आपको पहले यह तय करना होगा कि कपड़े पर लगा इंक का दाग कम है या ज्‍यादा। अगर इंक का दाग छोटा सा है तो आप एक कॉटन को अल्‍कोहल में डिप करें और फिर उसे इंके के दाग पर रब करें। यदि कपड़े पर इंका का दाग ज्‍यादा लगा हुआ है तो आपको दाग वाले हिस्‍से को 15 मिनट के एिल अल्‍कोहल में डिप करके रख देना चाहिए। ऐसा करने से इंक के दाग बहुत हल्‍के पड़ जाते हैं।

शेविंग क्रीम


घर में रखी पति की शेविंग क्रीम का इस्‍तेमाल भी आप कपड़े पर लगे इंक के दाग मिटाने में कर सकी हैं। इसके लिए इंक के दाग पर शेविंग क्रीम लगाएं और ब्रश की मदद से उसे दाग पर रब करें। 15 मिनट तक शेविंग क्रीम को दाग पर लगा रहने दें और फिर इसे डिटर्जेंट से साफ कर लें। ऐसा करने से दाग हल्‍के हो जाते हैं। यदि आप 2-3 बार इस नुस्‍खे को इंक के दाग पर अप्लाई करेंगी तो आपको अच्‍छे रिजल्‍ट्स भी देखने को मिल जाएंगे।