सोफासेट खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान, मिलेगा घर को आकर्षक लुक

सोफा सेट, किसी भी घर की सजावट का मुख्य हिस्सा होता है। सोफा बच्चों के खेलने से लेकर बड़ों के उठने-बैठने तक दिनभर उपयोग में आता है।ये बहुत जरूरी है कि सोफा आरामदायक होने के साथ-साथ आकर्षक भी हो। वैसे तो बाजार में कईं तरह के सोफासेट उपलब्ध हैं, परन्तु बेहतरीन सोफासेट के चयन के लिए सोफा खरीदने से पहले आपको निम्न बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए।

आकार

सोफा खरीदते समय ध्यान रखें कि सोफे का आकार घर मे जिस जगह सोफा रखना है, उसके बराबर का होना चाहिए। अगर सोफा बड़ा या छोटा रहा तो परफेक्ट लुक नही देगा।

बजट

सोफा ऐसा सामान है जो लम्बे समय तक के लिए खरीदा जाता है। सोफा बार-बार नहीं खरीदा जाता। इसलिए इसे खरीदते समय ये ध्यान रखें कि आपके बजट में किफायती और गुणवत्ता वाला सोफा आये। इसके लिए मार्केट रिसर्च जरूर कर लें।

आरामदायक

सोफा आराम करने के काम आता है।इसे बैठने, लेटने और खेलने के काम मे लेते हैं। इसलिए इसका आरामदायक होना जरूरी है। सोफा खरीदते समय उस पर बैठकर देख लें। आपको अंदाजा हो जाएगा कि वो आरामदायक है या नहीं।

रंग व डिज़ाइन

सोफा आराम देने के साथ-साथ कमरे की खूबसूरती बढ़ाने में भी सहायक है। इसलिए सोफा खरीदते समय ध्यान रखें कि उसका रंग कमरे की दीवारों के रंग से मैच खाता हो। आजकल बाजार में अलग-लग डिज़ाइन के सोफे मिलते है । सोफा कम बेड भी आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

प्रयुक्त भरावन सामग्री

सोफे को बनाने के लिए विभिन्न तरह के घटिया से लेकर गुणवत्तायुक्त उत्पाद बाजार में उपलब्ध रहते हैं। जिस प्रकार पॉल्यूरिथिएन, जो कि कम लागत में मिलने वाली परन्तु शीघ्र खराब होने वाली भरावन सामग्री है।इसकी अपेक्षा गूस डाउन और कलुम्पस अधिक गुणवत्ता वाले और लम्बे समय तक टिकने वाले होते हैं। लेदर का सोफासेट दिखने में सुन्दर होता है परन्तु आरामदायक एवं टिकाऊ नहीं रहता। इसीलिए सोफे की भरावन सामग्री का चयन उसकी गुणवत्ता, आराम देने की क्षमता और समयावधि देखकर किया जाना चाहिए।