अपने घर को स्टाइलिश लुक देने के लिए आजमाए ये टिप्स

हर कोई चाहता है कि उसका घर सबसे डिफरेंट और सुंदर दिखें। बिल्कुल ड्रीम होम जैसा। लेकिन पैसों और समय की कमी के चलते हर बार घर को सजाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है लेकिन नामुमकिन नहीं होता हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे आसान से डेकोर के लिए मेकओवर ट्रिक्स बता रहें हैं जो कम समय और कम लागत में आपके घर को देंगे स्टाइलिश लुक। घर का मेकओवर करने से पहले ये तय कर लें कि आपको घर के किस रूम या किस कोने का मेकओवर करना है। फिर उस जगह की मौजूदा हालत को देखते हुए आप अपना एक बजट तय करें। और अपनी पसंद और लेटेस्ट फैशन के ध्यान में रखकर डेकोर आइटम्स की शॉपिंग करें।

पर्दे

घर के अंदर जाते ही सबसे पहले पर्दों पर ही ध्यान जाता है। घर की सजावट में पर्दों का एक अहम रोल होता है। जरूरी नहीं है कि बाजार में या पहले से चले आ रहे सेट पैटर्न को ही दोहराएं। घर को ट्रेंडी लुक देने के लिए आप पर्दों के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं। जैसे कि हमारे पास घर में पुरानी साड़ियां, चादर, दुपट्टे तो होती ही है जिनका हम इस्तेमाल नहीं करती है तो आप इनका पर्दे बनाने में इस्तेमाल कर सकती हैं। सिल्क साड़ियों से बने पर्दे घर को बहुत ही बढिया लुक देते हैं। रॉयल लुक के लिए पर्दों की लंबाई हमेशा सीलिंग से फ्लोर तक रखें।

इनडोर प्लांटिंग

अगर आप नेचर लवर हैं तो आपको ये मेकओवर टिप्स जरूर ट्राई करना चाहिए। कम से कम घर की सजावट के बहाने ही आप अपने को नेचर के करीब तो रखेंगे। इनडोर प्लांटिंग आपके घर की सुंदरता तो बढ़ाएंगे ही साथ ही आप को खुश और बिजी भी रखेंगे। आप चाहें तो अपने घर के किसी खास कोने को नेचरफुल लुक दे सकते हैं। घर के किसी खास कोने को हाईलाइट करने के लिए इनडोर प्लाटिंग के लिए आप बोन्साई, सुकुलेंट्स, स्पाइडर, पाम ट्री और मनी प्लांट इस्तेमाल कर सकते हैं।

पुरानी चीजों से दें नया लुक

आजकल ज्यादातर लोग होम डेकोर के लिए रेट्रो या देसी लुक अपना रहे हैं। या आपने देखा होगा कि पुरानी वेस्ट चीजों को नया कर डेकोर के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इससे घर को डिफरेंट लुक मिलता है। आजकल टायर ट्विस्ट ट्रेंड में है। अक्सर हम बेकार टायरों को या तो फेंक देते हैं या फिर घर के किसी कोने में यूं ही फेंक देते हैं लेकिन आप इन्हें बेकार न समझें। अगर आप के पास पुराने टायर नहीं है तो पंचर वाले के यहां से खरीद के उसका डेकोर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। टायर के ऊपर ग्लास लगाकर आप इसे टेबल की तरह, बैठने के लिए फर्नीचर के रूप में और पुराने साइकिल के टायर को एक शीशे का फ्रेम बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

वुडन फ्लोरिंग


अब वो टाइल्स और मार्बल वाला जमाना गया। आजकल लेमिनेटेड वुडन फ्लोरिंग का ट्रेंड चल रहा है। आप चाहे तो रूम में लाइट कलर दीवारों के साथ डार्क कलर की फ्लोरिंग से जान डाल सकते हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि ये हर रंग, शेड्स और डिजाइन्स में उपलब्ध है। वॉटर प्रूफ होने के वजह से इसे गीले कपड़े से पोंछा जा सकता है। और तो और अगर ये खराब हो जाती है तो इसे आसानी से दुबारा लगाया जा सकता है। अगर आपको लगता है कि रियल वुडन फ्लोरिंग आपके बजट में फिट नहीं बैठती तो आप वुड जैसी दिखने वाली फ्लोरिंग का भी इस्तेमाल रूम मेकओवर के लिए आराम से कर सकते हैं।